यमुनानगर: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर रविवार को बेहोश होकर अचानक से गिर गए. जिस वक्त ये घटना हुई उस दौरान वे यमुनानगर के नाग्गल पट्टी गांव में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत जनसंवाद कर रहे थे. बेहोश हो जाने के बाद आनन-फानन में उन्हें प्रताप नगर अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद बिना देर किए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को यमुनानगर सिविल अस्पताल से वेंटिलेटर एंबुलेंस में गाबा हॉस्पिटल ले जाया गया. इस दौरान ख़बरें आ रही थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें चक्कर आया था जिसके चलते वे गिर गए थे. इस बीच बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई भी रेफर कर दिया था. लेकिन सारे टेस्ट करने के बाद देखा गया कि उनकी हालत बेहतर है और हो सकता है कि आज शाम तक उन्हें छुट्टी भी दे दी जाए.
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर हेल्थ अपडेट: गाबा हॉस्पिटल के डॉक्टरों के अनुसार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. हालांकि अस्पताल में डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं.
अस्पताल में पहुंचा कैबिनेट मंत्री का परिवार: कैबिनेट मंत्री जैसे ही अस्पताल पहुंचे, उसके कुछ देर बाद उनके परिवार के सदस्य भी गाबा अस्पताल पहुंच गए. इसके अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी उनका हाल जानने के लिए लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं.
सीएम मनोहर लाल ने फोन पर की बात : इस बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी फोन पर उनका हाल-चाल जाना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से बात की और उनका कुशलक्षेम जाना.
-
मंत्रिमंडल में मेरे साथी, हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर जी के अस्वस्थ होने से चिंतित हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनसे फोन पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अतिशीघ्र स्वस्थ होकर जनसेवा में जुटने की कामना की। @chkanwarpal
">मंत्रिमंडल में मेरे साथी, हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर जी के अस्वस्थ होने से चिंतित हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 10, 2023
उनसे फोन पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अतिशीघ्र स्वस्थ होकर जनसेवा में जुटने की कामना की। @chkanwarpalमंत्रिमंडल में मेरे साथी, हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर जी के अस्वस्थ होने से चिंतित हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 10, 2023
उनसे फोन पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अतिशीघ्र स्वस्थ होकर जनसेवा में जुटने की कामना की। @chkanwarpal
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब मामले पर बोले कंवरपाल गुर्जर, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवारों को मिलेगी हर संभव मदद
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले सुलझ गया अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग का विवाद!