यमुनानगर: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Haryana Board HBSE 10th Result 2021) आज यानी 11 जून को घोषित किया जाएगा. इसकी जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी है. बता दें कि इस बार बोर्ड किसी को भी टॉपर घोषित नहीं करेगा और ना ही कोई फेल होगा, यानी 10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थी पास होंगे.
शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब दसवीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जून की बजाए 4 दिन पहले 11 जून को ही घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिजल्ट पूरी तरह से तैयार है और 11 जून को इसे वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर परीक्षार्थी देख सकेंगे. 12वीं के परीक्षा परिणाम भी जल्द ही घोषित करने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़िए: समझिए क्या है इंटरनल असेसमेंट, जिसके आधार पर पास होंगे हरियाणा बोर्ड के छात्र
बता दें कि हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट पहले 15 जून, 2021 तक घोषित की जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब परिणाम घोषित करने की तारीख में बदलाव किया गया है. रिजल्ट (Haryana Board HBSE 10th Result 2021 Date) जारी होने के बाद उम्मीदवार HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा ये भी बता दें कि मूल्यांकन इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर किया जा रहा है. हरियाणा बोर्ड के रिजल्ट (Haryana Board HBSE 10th Result 2021) से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्र स्थिति के अनुकूल होने पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.