ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज - EtvBharatNews

हरकोफेड चेयरमैन रामेश्वर चौहान ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में किसी भी दल से गठजोड़ नहीं करेगी. उनका यह भी कहना हैं कि जनता का हमारे प्रति विश्वास बढ़ रहा है और साथ ही जनता हमें अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रही है.

हरकोफेड चेयरमैन रामेश्वर चौहान
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 10:58 PM IST

यमुनानगर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के राजनीतिक गलियारे में मंथन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गठबंधन को लेकर हरकोफेड चेयरमैन रामेश्वर चौहान ने कहा कि ना तो उन्हें अकाली दल की जरुरत है और ना ही जेडीयू की.

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा में किसी भी दल से गठजोड़ नहीं करेगी. उनका यह भी कहना हैं कि जनता का हमारे प्रति विश्वास बढ़ रहा है और साथ ही जनता हमें अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रही है.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर इनेलो-बीजेपी से गठबंधन करना चहाती है, तो इस पर आलाकमान जरूर मंथन करेगा. वहीं चेयरमैन रामेश्वर चौहान ने ये भी कहा कि वैसे बीजेपी के विचार इनेलो से काफी मिलते जुलते हैं और अगर इनेलो बीजेपी से गंठबंधन करना चाहती है, तो इस बात को प्रदेश और केंद्र का नेतृत्व जरूर स्वीकार करेगा.

हरकोफेड चेयरमैन रामेश्वर चौहान

यमुनानगर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के राजनीतिक गलियारे में मंथन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गठबंधन को लेकर हरकोफेड चेयरमैन रामेश्वर चौहान ने कहा कि ना तो उन्हें अकाली दल की जरुरत है और ना ही जेडीयू की.

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा में किसी भी दल से गठजोड़ नहीं करेगी. उनका यह भी कहना हैं कि जनता का हमारे प्रति विश्वास बढ़ रहा है और साथ ही जनता हमें अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रही है.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर इनेलो-बीजेपी से गठबंधन करना चहाती है, तो इस पर आलाकमान जरूर मंथन करेगा. वहीं चेयरमैन रामेश्वर चौहान ने ये भी कहा कि वैसे बीजेपी के विचार इनेलो से काफी मिलते जुलते हैं और अगर इनेलो बीजेपी से गंठबंधन करना चाहती है, तो इस बात को प्रदेश और केंद्र का नेतृत्व जरूर स्वीकार करेगा.

हरकोफेड चेयरमैन रामेश्वर चौहान

SCRIPT & DOWNLOAD LINK

SLUG:- CHAIRMAN PC  

REPORTER.   RAJNI SONi

FEED IN :-  WeTransfer

TOTAL FILES:- 4

NEWS LINK.

Download link 
https://we.tl/t-H5ojFFkDSM  

 

ANCHOR_    2019 लोकसभा चुनाव नजदीक..

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन के संकेत दिए हैं. हरियाणा सरकार में हरकोफेड चेयरमैन रामेश्वरचौहान का यह कहना है कि पार्टी हरियाणा में किसी पार्टी से गठजोड़ नहीं करेगीजैसा जनता का हमारे प्रति जो विश्वास बढ़ रहा है और जब जनता हमें खुद अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रही है जनता जनार्दन का फैसला है कि वह किसी भी प्रकार से किसी  भी दल से समझौता ना करेंअगर इनेलो पार्टी वाले बीजेपी में जॉइन करना चाहते हैं और मर्ज करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

 

VO(1)_    हरियाणा में इनेलो के भाजपा संग गठबंधन कीकोशिशों  के सिरे नहीं चढ़ता देख अब बिहार के सीएमनीतीश कुमार और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादलअब इसके लिए जुट गए हैं.

हरकोफेड चेयरमैन ने कहा कि जैसा जनता का हमारे प्रति जो विश्वास बढ़ रहा है और जब जनता हमें खुद अकेले चुनाव लड़ने के लिए  प्रेरित कर रही है,जनता जनार्दन का फैसला है कि वह किसी भी प्रकार से किसी भी दल से समझौता ना करें तो हमें ना किसी प्रकाश सिंह बादल जी का और ना ही नीतीश कुमार जी का किसी का ध्यान ना करते हुए  एकले ही चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि हमारा जो समझौता है बजाय दल के अगर  जनता से हो तो जनता ही परिणाम  देती है. हो सकता है जनता ने यही चाहा पिछले चुनाव में भी चाय व केंद्र का था या फिर प्रदेश का था. आप समझौता ना करो और उन्होंने हमें बहुमत दिया और  कहीं यह ना हो कि हम जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप चले तो या फिर हम समझौता कर जाएं तो शायद फिर कोई नुकसान ना हो जाए.

BITE_रामेश्वर चौहान, चेयरमैन हरकोफेड_(FILE NO. 1)

 

VO(2)_  हरकोफेड चेयरमैन ने कहा कि मेरा  तो यह मानना है कि जो जनता की इच्छाएं हैं, जनता की इच्छाओं पर पार्टी को खरा उतरना चाहिए और मैं समझता हूं पार्टी इसीलिए इस चीज को महसूस करतेहुए समझौते के हक़ में नहीं है. सब लोग यही कह रहे हैं कि एकले ही चुनाव लड़ेंगे  तो मैं नहीं समझता कि हमारा किसी प्रकार का समझौता होगा.

BITE_रामेश्वर चौहान, चेयरमैन हरकोफेड_(FILE NO. 2)

 

 

 

VO(3)_    क्या इंडियन नेशनल लोक दल बीजेपी में मर्ज हो सकती है

 

हरकोफेड चेयरमैन ने इंडियन नेशनल लोकदल को चेताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विचारों से सहमत होकर … इसकी संस्कृति से सहमत होकर, इस की नीतियों से सहमत होकर चाहे वह किसी भी दल का आदमी हो, यह तो इनेलो की बात है कांग्रेस के लोग भी हमारे पास आ रहे हैं अन्य दलों के लोग भी आ रहे हैं. पार्टी किसी भी विचार के व्यक्ति को पार्टीशामिल करने को तैयार है.

 

अगर इनेलो पार्टी वाले बीजेपी में जॉइन करना चाहते हैं और मर्ज करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है, और मैं समझता हूं कि जो  हमारा केंद्रीय नेतृत्व है और जो प्रदेश का नेतृत्व है इनके इन प्रपोजल को हर हालत में मानेगा इंडियन नेशनल लोकदल से तो  हमारे फिर भी विचार मिलते हैं, संस्कृति के हिसाब से विचार के हिसाब से शुरू से ही इनेलो और बीजेपी इकट्ठी रही है. विचार हमारा इकट्ठा रहा है मैं नहीं समझता  कि यदि इंडियन नेशनल लोकदल बीजेपी में मर्ज करते हैं तो किसी प्रकार की कोई  कठिनाई आएगी.

 

BITE_रामेश्वर चौहान, चेयरमैन हरकोफेड_(FILE NO. 3)

  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.