यमुनानगर: किसान पिछले कई दिनों से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं. यमुनानगर के गधोला टोल पर भी किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने काफिले के साथ गधोला टोल पर पहुंचे.
इस दौरान किसानों को संबोधत करते हुए चढूनी ने कहा कि किसान आंदोलन करीब ढाई महीने से चल रहा है और सरकार अब तक टस से मस नहीं हुई. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए इस बार किसान पीछे हटने वाला नहीं है.
'अब भी किसानों को PM की कॉल का इंतजार'
उन्होंने यमुनानगर के किसानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यहां के किसान पूरे जोश के साथ आंदोलन में उतरे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आज भी किसान पीएम मोदी की कॉल का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: लोकसभा में अरविंद शर्मा ने उठाया SYL का मुद्दा, बोले- क्यों समाधान नहीं चाहता पंजाब?
'देश को कभी नहीं मिला इतना झूठा PM'
गुरनाम सिंह चढूनी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतना झूठा पीएम कभी इस देश को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा, जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती.