यमुनानगर: लव, सेक्स और धोखे का एक मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर युवती का रेप किया. फिर शादी से भी मना कर दिया और किसी को इस बात की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने सारी बात परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद तुरन्त कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस ने धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल युवक की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरू कर दी गई है.
'यौन शोषण करता रहा'
आपबीती बताते हुए पीड़िता ने कहा कि पहले युवक ने फेसबुक पर दोस्ती की, उसके बाद हम रिलेशन में आए. उसके बाद मुझे शादी का झांसा दिया और मेरा यौन शोषण करता रहा. फिर शादी करने से भी मना कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा. मैंने अपने परिजनों को सारी बात बताई, परिजनों ने महिला थाने में शिकायत दे दी.
ये भी पढ़े- शादी की नहीं पूरी हुई जिद तो प्रेमी ने किया कुछ ऐसा...
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना एसएचओ सीमा सिंह ने बताया कि उनके पास एक युवती ने शिकायत दी कि युवक ने पहले फेसबुक पर उसके साथ दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा.
पीड़िता के युवक पर रेप करने के आरोप लगाया है. इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए धारा 376 और 506 के तहत आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.