ETV Bharat / state

यमुनानगर: शादी का झांसा देकर विदेशी महिला से धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार - शादी का झांसा

मॉस्को की रहने वाली एक महिला के साथ पंचकूला के दीपक ने सोशल मीडिया के जरिए पहले उससे दोस्ती की, फिर उसे शादी का झांसा देकर भारत बुलाया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 12:03 PM IST

यमुनानगर: सोशल मीडिया के जरिए विदेशी युवती के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. रुस की रहने वाली इस महिला को युवक ने पहले फेसबुक के जारिए शादी का झांसा देकर भारत बुलाया, फिर युवक महिला के 14606 यूएस डॉलर और सैमसंग का मोबाइल लेकर फरार हो गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस मामले में यमुनानगर पुलिस ने महिला को रशियन एम्बेसी में छोड़कर उसकी शिकायत पर पंचकूला के रतेडी के रहने वाले दीपक नाम के युवक को अरेस्ट कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में आई पीसी 343,420,120 बी 506,66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में शामिल उसके दोस्त की भी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- आज हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं जेपी नड्डा, 'जाटलैंड' में फिर लिखी जाएगी जीत की पटकथा !

कैसे फंसाया युवती को?
रशिया के मॉस्को की रहने वाली एक महिला के साथ पंचकूला के दीपक ने एक कंपनी का सीईओ बताकर सोशल मीडिया के जरिए पहले उससे दोस्ती की फिर उसे शादी का झांसा देकर भारत बुलाया. 18 जुलाई को महिला दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी. जिसे दीपक लेकर पंचकूला आया और इसे दो अलग-अलग होटल्स में लेकर गया. फिर 23 की रात उसे ये कहकर यमुनानगर में ले आया कि उसका घर यहां है उसके घर वाले यहीं रहते हैं और उससे 14606 यूएस डॉलर और उसका सैमसंग का मोबाइल लेकर उसे यमुनानगर छोड़ कर फरार हो गया.

सावनपुरी में छोड़ कर भागा दीपक

डीएसपी आशीष चौधरी ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बुधवार करीब साढ़े आठ बजे सावनपुरी में एक विदेशी युवती को लोगों ने घूमते देखा. उससे कुछ लोगों से बात करने की कोशिश भी की, लेकिन रशियन भाषा कोई नहीं समझ सका.

इस बारे में किसी ने अर्जुननगर चौकी में सूचना दी तो पुलिस पहुंची. वो युवती को अपने साथ लेकर आई. यहां पर उसकी भाषा समझने की कोशिश की, लेकिन किसी की समझ में उसकी भाषा नहीं आई. बाद में रशियन भाषा के जानकार को बुलवाया गया.

शादी करने के लिए बुलाया फिर छोड़ कर भाग गया

पूछताछ में पता चला कि उसे पंचकूला निवासी दीपक कुमार यहां पर छोड़कर गया है. कई माह पहले उसकी दोस्ती दीपक से फेसबुक के जरिए हुई. दोनों फेसबुक पर चैट करने लगे. इस दौरान दीपक ने उसके सामने शादी की शर्त रखी और उसे यहां पर बुला लिया. काफी समय से वो पंचकूला में ही दीपक के पास रह रही थी. बुधवार को दीपक उसे अपने साथ कार में लेकर यहां पर आया और छोड़कर चला गया. आरोपी दीपक की तीन साल पहले बिलासपुर एरिया के गांव में शादी हो चुकी है.

रुस के दुतावास में कॉन्टेक्ट किया गया

डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि तुरंत रुस के दुतावास में कांटेक्ट किया गया. डीएसपी ने बताया कि ये मामला 24 तारीख का है. रात होने के कारण 25 तारीख को सवेरे एसएचओ सिटी जगाधरी उस महिला को रशियन एंबेसी को लेकर गए. वहां जाकर उनकी काउंसलिंग करवाई गई.

उसके बाद उसके ट्रांसलेट इंग्लिश में हमें कंप्लेंट दी गई. जिसके बाद हमारी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दीपक जो पंचकूला के रतेडी का रहना वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस को अभी महिला के 164 के बयान भी लेने हैं. इस संबंध में भी एंबेसी को पत्र दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि युवती विदेश जाने से पहले एक बार यहां पर आए, ताकि मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान हो सके.

यमुनानगर: सोशल मीडिया के जरिए विदेशी युवती के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. रुस की रहने वाली इस महिला को युवक ने पहले फेसबुक के जारिए शादी का झांसा देकर भारत बुलाया, फिर युवक महिला के 14606 यूएस डॉलर और सैमसंग का मोबाइल लेकर फरार हो गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस मामले में यमुनानगर पुलिस ने महिला को रशियन एम्बेसी में छोड़कर उसकी शिकायत पर पंचकूला के रतेडी के रहने वाले दीपक नाम के युवक को अरेस्ट कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में आई पीसी 343,420,120 बी 506,66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में शामिल उसके दोस्त की भी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- आज हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं जेपी नड्डा, 'जाटलैंड' में फिर लिखी जाएगी जीत की पटकथा !

कैसे फंसाया युवती को?
रशिया के मॉस्को की रहने वाली एक महिला के साथ पंचकूला के दीपक ने एक कंपनी का सीईओ बताकर सोशल मीडिया के जरिए पहले उससे दोस्ती की फिर उसे शादी का झांसा देकर भारत बुलाया. 18 जुलाई को महिला दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी. जिसे दीपक लेकर पंचकूला आया और इसे दो अलग-अलग होटल्स में लेकर गया. फिर 23 की रात उसे ये कहकर यमुनानगर में ले आया कि उसका घर यहां है उसके घर वाले यहीं रहते हैं और उससे 14606 यूएस डॉलर और उसका सैमसंग का मोबाइल लेकर उसे यमुनानगर छोड़ कर फरार हो गया.

सावनपुरी में छोड़ कर भागा दीपक

डीएसपी आशीष चौधरी ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बुधवार करीब साढ़े आठ बजे सावनपुरी में एक विदेशी युवती को लोगों ने घूमते देखा. उससे कुछ लोगों से बात करने की कोशिश भी की, लेकिन रशियन भाषा कोई नहीं समझ सका.

इस बारे में किसी ने अर्जुननगर चौकी में सूचना दी तो पुलिस पहुंची. वो युवती को अपने साथ लेकर आई. यहां पर उसकी भाषा समझने की कोशिश की, लेकिन किसी की समझ में उसकी भाषा नहीं आई. बाद में रशियन भाषा के जानकार को बुलवाया गया.

शादी करने के लिए बुलाया फिर छोड़ कर भाग गया

पूछताछ में पता चला कि उसे पंचकूला निवासी दीपक कुमार यहां पर छोड़कर गया है. कई माह पहले उसकी दोस्ती दीपक से फेसबुक के जरिए हुई. दोनों फेसबुक पर चैट करने लगे. इस दौरान दीपक ने उसके सामने शादी की शर्त रखी और उसे यहां पर बुला लिया. काफी समय से वो पंचकूला में ही दीपक के पास रह रही थी. बुधवार को दीपक उसे अपने साथ कार में लेकर यहां पर आया और छोड़कर चला गया. आरोपी दीपक की तीन साल पहले बिलासपुर एरिया के गांव में शादी हो चुकी है.

रुस के दुतावास में कॉन्टेक्ट किया गया

डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि तुरंत रुस के दुतावास में कांटेक्ट किया गया. डीएसपी ने बताया कि ये मामला 24 तारीख का है. रात होने के कारण 25 तारीख को सवेरे एसएचओ सिटी जगाधरी उस महिला को रशियन एंबेसी को लेकर गए. वहां जाकर उनकी काउंसलिंग करवाई गई.

उसके बाद उसके ट्रांसलेट इंग्लिश में हमें कंप्लेंट दी गई. जिसके बाद हमारी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दीपक जो पंचकूला के रतेडी का रहना वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस को अभी महिला के 164 के बयान भी लेने हैं. इस संबंध में भी एंबेसी को पत्र दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि युवती विदेश जाने से पहले एक बार यहां पर आए, ताकि मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान हो सके.

Intro:एंकर पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती फिर बनाया विश्वास और फिर शादी का झांसा देकर रशियन महिला से 14606 यू एस डॉलर और सैमसंग का मोबाइल लेकर उस रशियन महिला को यमुनानगर छोड़ फरार हो गया।इस मामले में यमुनानगर पुलिस ने महिला को रशियन एम्बेसी में छोड़ उसकी शिकायत पर पंचकूला के रतेडी के रहने दीपक नाम के युवक को अरेस्ट कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस ने इस मामले में आई पीसी 343,420,120 बी 506,66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।वही इस मामले में शामिल उसके दोस्त की भी तलाश की जा रही है।Body:वीओ रशिया के मॉस्को की रहने वाली एक महिला के साथ पंचकूला के दीपक ने महिला को एक कंपनी का सीईओ बताकर एक सोशल साइट के ज़रिए पहले उससे दोस्ती की फिर उसे शादी का झांसा देकर भारत बुलाया।18 जुलाई को महिला दिल्ली एयरपोट पर उतरी।जिसे दीपक लेकर पंचकूला आया और इसे दो अलग अलग होटल्स में लेकर गया।फिर 23 की रात उसे ये कहकर यमुना नगर में ले आया कि उसका घर यहाँ है उसके घर वाले यही रहते है और उससे 14606 यू एस डॉलर और उसका सैमसंग का मोबाइल लेकर उसे यमुनानगर छोड़ कर फरार हो गया।


बाइट आशिष चौधरी डीएसपी


वीओ सावनपुरी में रशियन युवती को छोड़कर फरार होने वाले युवक को गिरफ्तार पुलिस ने किया गिरफ्तार।डीएसपी आशीष चौधरी ने इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की बुधवार करीब साढ़े आठ बजे सावनपुरी में एक विदेशी युवती को लोगों ने घूमते देखा। उससे कुछ लोगों से बात करने की कोशिश भी की, लेकिन रशियन भाषा कोई नहीं समझ सका। इस बारे में किसी ने अर्जुननगर चौकी में सूचना दी, तो पुलिस पहुंची। वह युवती को अपने साथ लेकर आई। यहां पर उसकी भाषा समझने की कोशिश की, लेकिन किसी की समझ में उसकी भाषा नहीं आई। बाद में रशियन भाषा के जानकार को बुलवाया गया। तब युवती ने अपना नाम तितवा एलन बताया। पूछताछ में पता चला कि उसे पंचकूला निवासी दीपक कुमार यहां पर छोड़कर गया है। कई माह पहले उसकी दोस्ती दीपक से फेसबुक के जरिए हुई। दोनों फेसबुक पर चैट करने लगे। इस दौरान दीपक ने उसके सामने शादी की शर्त रखी और उसे यहां पर बुला लिया। काफी समय से वह पंचकूला में ही दीपक के पास रह रही थी। बुधवार को दीपक उसे अपने साथ कार में लेकर यहां पर आया और छोड़कर चला गया।

बाइट आशिष चौधरी डीएसपी

वीओ डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि तुरंत एंबेसी में कांटेक्ट किया गया उन्होंने एडवाइज किया कि उसके बाद वो नही आ सकती। हम यहां से कंप्लेंट रशियन भाषा में लिखवा कर उसको ट्रांसलेट करवा कर आपके पास भेज देंगे जिससे आप अपना जो कानूनी कार्रवाई है वह कर सके और उसमें सक्षम हो ।

डीएसपी ने बताया कि यह वाक्य 24 तारीख का है रात्रि होने के कारण 25 तारीख को सवेरे एसएचओ सिटी जगाधरी उस महिला को रशियन एंबेसी को लेकर वहां जाकर उनकी उनकी काउंसलिंग करवाई गई उसके बाद उसके ट्रांसलेट इंग्लिश में हमें कंप्लेंट दी गई ।जिसने हमारी पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर दीपक पंचकूला के रतेडी का रहना वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बाइट आशिष चौधरी डीएसपी

वीओ पीड़िता रशियन महिला ने बताया कि वो 14606 यूएस डॉलर जो कि वहां से लेकर आई थी उसका मोबाइल फोन यहां से छीन कर भाग गया बाइक पर बैठकर। कल हम दीपक को कोर्ट में पेश करेंगे ।सोशल साइट पर उसकी एक मुलाकात हुई थी उसके जरिए दूसरे कांटेक्ट में पिछले 1 साल से एक दूसरे के टच में यह 18 जुलाई को यहां पर आई थी दीपक यहां पर लेकर पंचकूला लेकर आया होटल में बेलेविस्ता 18 से 21 तक होटल बेला विस्टा मेरे वहां की सीसीटीवी फुटेज रूम लेने से पहले जो आईडी दी है अपने कब्जे में ले लिया है। 21 तारीख को वहां से निकलकर दूसरे होटल में जीरकपुर में शगुन होटल 21 से 24 तक वहां से उसने उस महिला को बोला कि मैं अपने मां बाप से मिलाता हूं उसके बाद हम शादी कर लेंगे ।उसके बाद पंचकूला से सावन पुरी में यमुनानगर अर्जुन नगर चौकी के पास छोड़कर धोखा देकर मोबाइल और डॉलर अपने साथी के साथ लेकर फरार हो गया। दीपक की ससुराल बिलासपुर से एरिया में लेडी रोड पर है।महिला अभी रशियन एंबेसी में उनकी देखरेख में है रउसकी जो रिटर्न टिकट है वह 6 अक्टूबर की है ।यह टूरिस्ट विजा प् यह पहली बार यहां पर भारत मे आई है और किसी कंट्री में नहीं गयी। इसके पासपोर्ट पर एक ही वीजा लगा हुआ है बाहर इससे पहले कभी कही नही गयी। उसने बताया कि उसके साथ कोई गलत काम नही हुआ बस इस दीपक ने उसको को सपने दिखाए इसको यह बताया गया उसको कंपनी का सीईओ वहां से शादी करने की एवज में यहाँ पर बुलाकर उससे पैसे मंगाए गए कि यहां पर एक अच्छी जिंदगी शुरू करेंगे। जो 14606 यूएस डॉलर लेकर आई थी। दीपक अलावा उसका एक दोस्त भी है दीपक को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।इस मामले में आईपीसी 343 420 120 बी 506 और 66 आईटी एक्ट । हमारी कोशिश रहेगी कि रशियन महिला को हम उसके 164 के बयान न्यायालय के सामने लाये। लेकिन उसकी इच्छा पर निर्भर करता है कि वह आए या ना आए एम्बेसी के थ्रू प्रॉपर चैनल से कांटेक्ट करके लेकर आ सकते है ।उनको हम एप्लीकेशन के जरिए बात करके ही लाएंगे।

बाइट आशिष चौधरी डीएसपीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.