यमुनानगर: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर रादौर के चार युवकों से 2 लोगों ने करीब 1 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए. रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पीड़ितों ने सीएम विंडो पर शिकायत कर मुख्यमंत्री से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वो और उसका चाचा संजय कुमार, कपिल कुमार और अजय कुमार नौकरी की तलाश कर रहे थे. करीब 8 महीने पहले उनकी मुलाकात कस्बे के ही एक युवक से हुई. जिसने उन्हें कहा कि वो विदेश में नौकरी लगवाने का काम करता है.
जिस पर उन्होंने भी विदेश में नौकरी करने की इच्छा जाहिर की. आरोपी ने आश्वासन दिया कि वो विदेश में उनकी नौकरी लगवा देगा. इसके लिए सभी को 80-80 हजार रुपए देने होंगे. जिसके चलते उसकी बातों में आकर उन्होंने अपना पासपोर्ट और अन्य कागजात उसे सौंप दिए. कुछ दिन बाद उसने कहा कि उनका काम जल्दी हो जाएगा, लेकिन आधी पेमेंट उन्हें अभी उसके पार्टनर के खाते में डालनी होगी.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: टोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में घर से गहने और सामान चोरी
तब 3 लोगों ने ₹120000 उनके खाते में डाल दिए 4 जुलाई 2020 को उसे मेडिकल के लिए गोरखपुर भेजा गया. जहां उसका ₹18000 खर्च आया. अन्य तीनों का भी जल्द मेडिकल कराने का उन्होंने आश्वासन दिया, लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद भी जब उन्हें विदेश में नौकरी के लिए नहीं भेजा तो उन्होंने जब अपने पैसे वापस मांगे. जिसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ितों ने शिकायत सीएम विंडो पर लगाई.