ETV Bharat / state

यमुना नगरः बेटा-बेटी को नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से लाखों ठगे - Yamuna Nagar Crime News

यमुना नगर में एक प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोप लगे हैं. एक महिला ने आरोप लगाए हैं कि प्लेसमेंट एजेंसी संचालक ने उससे बेटा और बेटी को नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए.

yamuna nagar fraud
yamuna nagar fraud
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 9:42 AM IST

यमुना नगरः बेटा-बेटी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला के साथ प्लेसमेंट कार्यालय संचालक द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि प्लेसमेंट कार्यालय संचालक ने उसके बेटा और बेटी को नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 2 लाख 35 हजार रुपये मांगे थे, जो उसने आरोपी को दे दिए. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी नौकरी ना लगने पर उसने जब पैसे मांगे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा.

ये है पूरा मामला

शहर की लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी निवासी सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पहले रादौर में रहती थी वहां एक जॉब प्लेसमेंट कार्यालय था. वह अपनी बेटी शिल्पा और लड़के गुलशन को अच्छी नौकरी लगवाना चाहती थी जिस पर उसने प्लेसमेंट कार्यालय में संपर्क किया जहां उसे राहुल नाम का लड़का मिला, राहुल ने उसे यकीन दिलाया कि वह उसके दोनों बच्चों को नौकरी लगवा देगा, जिससे वह उसकी बातों में आ गई.

ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर युवक से 1 लाख की ठगी

राहुल ने उसकी लड़की को बैंक में और लड़के को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलवाने की बात कही. इन दोनों नौकरियों के लिए राहुल ने उसे कुछ खर्च आने की बात कही, जिस पर उसने अलग-अलग तारीखों में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो लाख 35 हजार रुपये ले लिए. और कहा कि कुछ दिनों में दोनों की जॉब लग जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हिसार: क्लर्क लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज

काफी दिन बीतने के बाद भी उसके बच्चों को नौकरी नहीं मिली, इसके बाद उसने आरोपी राहुल से बात की, तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिस पर उसने अपने रुपये वापस मांगे तो पहले वह टालता रहा, फिर रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी. अब पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को नामजद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यमुना नगरः बेटा-बेटी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला के साथ प्लेसमेंट कार्यालय संचालक द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि प्लेसमेंट कार्यालय संचालक ने उसके बेटा और बेटी को नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 2 लाख 35 हजार रुपये मांगे थे, जो उसने आरोपी को दे दिए. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी नौकरी ना लगने पर उसने जब पैसे मांगे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा.

ये है पूरा मामला

शहर की लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी निवासी सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पहले रादौर में रहती थी वहां एक जॉब प्लेसमेंट कार्यालय था. वह अपनी बेटी शिल्पा और लड़के गुलशन को अच्छी नौकरी लगवाना चाहती थी जिस पर उसने प्लेसमेंट कार्यालय में संपर्क किया जहां उसे राहुल नाम का लड़का मिला, राहुल ने उसे यकीन दिलाया कि वह उसके दोनों बच्चों को नौकरी लगवा देगा, जिससे वह उसकी बातों में आ गई.

ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर युवक से 1 लाख की ठगी

राहुल ने उसकी लड़की को बैंक में और लड़के को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलवाने की बात कही. इन दोनों नौकरियों के लिए राहुल ने उसे कुछ खर्च आने की बात कही, जिस पर उसने अलग-अलग तारीखों में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो लाख 35 हजार रुपये ले लिए. और कहा कि कुछ दिनों में दोनों की जॉब लग जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हिसार: क्लर्क लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज

काफी दिन बीतने के बाद भी उसके बच्चों को नौकरी नहीं मिली, इसके बाद उसने आरोपी राहुल से बात की, तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिस पर उसने अपने रुपये वापस मांगे तो पहले वह टालता रहा, फिर रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी. अब पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को नामजद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.