यमुनानगर: छछरौली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते बरौली माजरा गांव में पूर्व सरपंच के पति रामचंद्र (former sarpanch husband suicide) द्वारा जहर निगल कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पंचायत में हुई बेइज्जती से आहतक कर रामचंद्र ने ये कदम उठाया है. रामचंद्र के सामान से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने निरवर्तमान सरपंच के पिता पर उसकी बेइज्जती करने और जूते से मारने का आरोप लगाया है. साथ ही इस बेइज्जती से आहत होकर खुदकुशी करने की बात कही है.
इसके आधार पर ही मृतक की पत्नी शिक्षा ने पुलिस को शिकायत दी है. बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय रामचंद्र के बेटे का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. इस बारे में दोनों के परिवारों को पता लगा, तो गांव में ही एक ही बिरादरी में शादी करने पर सहमति नहीं बनी. इस मामले को लेकर गांव में 25 मई को पंचायत बुलाई गई थी.
ये भी पढ़िए: गैंगस्टर बेटे की मौत का 5 साल बाद मां ने ऐसे लिया बदला, गैंग चलाया, रेकी की और उतार दिया मौत के घाट
आरोप है कि इस पंचायत में धोखे रामचंद्र को बुलाया गया और वहां पर निरवर्तमान सरपंच के पिता भूपेंद्र भी मौजूद थे. जिन्होंने पंचायत के दौरान रामचंद्र को अपमानित किया और जूते से मारा. जिसके बाद अब आहत होकर रामचंद्र ने सुसाइड जैसा कदम उठाया.
ये भी पढ़िए: सोनीपत में बदमाशों ने सरपंच की गोली मारकर की हत्या
वहीं जब इस बारे में निवर्तमान सरपंच के पिता भूपेंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. मेरे रामचंद्र के परिवार के साथ अच्छे संबंध रहे हैं. इस मामले में जब पुलिस से बातचीत करने की कोशिश की गई तो पुलिस अधिकारी बचते नजर आए. फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.