यमुनानगर: महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को नगर पालिका रादौर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आगाज किया गया. इस अभियान का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ रादौर में झाड़ू लगाकर किया.
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज ने कहा कि समय-समय पर अनेक समाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा अनेक बस्तियों में सफाई अभियान चलाए जाते है. लेकिन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर ये अभियान विशेष रूप से चलाया जाता है. ताकि लोग स्वच्छता को अपने जीवन मे अपनाकर जहां अपने आसपास के वातावरण को साफ सुधारा रखने का संकल्प ले. वही गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से भी अपना बचाव कर सकें.
बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता अभियान दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर से शुरू किया था. तभी से हर वर्ष 2 अक्टूबर को विशेष रूप से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाता है. बताया जा रहा है कि रादौर में ये अभियान 2 से 17 अक्तूबर तक चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में MSP पर नहीं बिक रहा धान, 1200 रु./क्विंटल बेचने को मजबूर किसान