यमुनानगर: हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. जिसका मुख्य उदेश्य है जन मानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना. इसी कड़ी में हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने नई लक्कड़ मंडी मानकपुर जगाधरी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया.
वन मंत्री ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के चलते तो पर्यावरण को स्वच्छ रखने का उत्तरदायित्व ओर भी अधिक बढ़ जाता है. इसी दिशा में प्रयास करते हुए वन विभाग यमुनानगर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस-2020 के उपलक्ष्य में नई लक्कड़ मंडी, मानकपुर, जगाधरी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
'इस साल 1 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने का लक्ष्य'
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 1100 गांव चिन्हित किए गए हैं. हर जिले के 50 गांवों में पौधारोपण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास रहना चाहिए कि जितने भी पेड़ लगाए जाए वो जीवित रहें. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रकृति से हमें सब कुछ मिल रहा है. उस प्रकृति को हरा भरा रखने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है. हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाना ही होगा, केवल तभी हम कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप का सामना कर पाने मे भी सक्षम होंगे.