यमुनानगर: हरियाणा में वन विभाग नई स्कीम की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है. प्रदेश में अब पुराने पेड़ों के लिए पेंशन लगाई जा सकती है. पर्यावरण और पेड़-पौधों को बचाने के लिए वन विभाग ने यह स्कीम तैयार की है. इसका मकसद बढ़ते प्रदूषण पर समय रहते रोक लगाना है. साथ ही अब सड़कों के किनारे आम के पौधे लगाए जाएंगे. योजना के तहत पेड़ पर वन विभाग का अधिकार होगा. लेकिन फल पास के खेत के किसान के होंगे.
वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पुराने पेड़ों के लिए पेंशन योजना पर बोलते हुए कहा कि वे फिलहाल घोषणा नहीं कर रहे. अभी विभाग ऐसी स्कीम बना रहा है कि पुराने पेड़ों की पेंशन लगाई जाए. ये योजना आम से खास सभी पेड़ों के लिए है.
प्रदेश में जहां भी 70-100 वर्ष पुराने पेड़ हैं. उनकी विभाग की ओर से पेंशन लगाई जाएगी. इस पेंशन की राशि से इन पेड़ों की देखरेख होगी. जो पेड़ पंचायत के क्षेत्र में होंगे, उसका पैसा पंचायती फंड में जाएगा. यदि किसी की निजी जमीन पर पेड़ हैं तो उसके पेंशन की राशि जमीन मालिक को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: ट्रक पलटने से 10 पशुओं की टूटी टांगे, पशुओं को बांधकर ले जा रहा था ड्राइवर
वहीं विशेषज्ञों का तर्क है कि पुराने पेड़ों में खोखर होती है. जिसमें पक्षी अंडे देते हैं. इस पर पक्षियों के छिपने की जगह भी पर्याप्त होती है. ऐसे में इन पेड़ों को बचाने से पक्षियों का भी संरक्षण होगा. इसके अलावा पर्यावरण बचाने के लिए प्रदेशभर में प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी. विजेता प्रतिभागितयों को पुरस्कार दिया जाएगा.