यमुनानगर: रविवार को बुड़िया गांव के पास पश्चिमी यमुना नहर में 5 युवकों के पानी में बहने (five youths died in yamunanagar) की खबर सामने आई है. खबर है कि रविवार को करीब 10 युवक यमुना नहर पर नहाने के लिए आए थे. सभी युवक एक कार में सवार होकर यमुना नदी में नहाने के लिए आए थे. इन युवकों की किसी गैंग से साथ पुरानी रंजिश थी. जब गैंग के लोगों को यमुना नदी पर नहाने आए युवकों के बारे में पता चला तो वो 20 से 25 बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंच गए.
खबर है कि बाइक पर आए गैंग ने यमुना नदी पर नहाने आए युवकों पर रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया. बाइक पर आए गैंग से बचने और डर के मारे यमुना पर नहाने आए युवकों ने नदी में छलांग (youths jumped in yamuna river) लगा दी. जिसके बाद बाइक सवार गैंग ने नदी में कूदे युवकों पर पथराव किया. बाइक सवार गैंग ने नदी में कूदे युवकों का तबतक पीछा किया जब तव वो आखों से ओझल नहीं हो गए. दस में से पांच जिसमें पांच युवक तो जान बचाने में काबयाब रहे, बाकी बह गए.
नहर से सुरक्षित निकले युवकों ने बताया कि वो नदी में कूदने के बाद किसी दूसरे छोर पर पहुंच गए और पांच युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. सभी युवक यमुनानगर के जगाधरी के बताए जा रहे हैं. युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही बुड़िया थाने के एसएचओ लज्जाराम और डीएसपी सुभाषचंद्र मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे युवकों की तलाश जारी है. तेज बहाव के चलते युवकों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पानी में बहे पांचों युवकों की पहचान सुलेमान, अलाउद्दीन, सनी, निखिल और साहिल के रूप में हुई है. बुड़िया थाने के एसएचओ लज्जाराम और डीएसपी सुभाषचंद्र के मुताबिक पानी में बहे युवकों की तलाश जारी है. मामले में आरोपियों की तलाश जारी है. यमुनानगर पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले को साफ किया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP