ETV Bharat / state

हरियाणा में जमीन विवाद सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग, SHO और ASI घायल - यमुनानगर में दो भाईयों का विवाद

वीरवार को यमुनानगर में दो भाईयों का जमीन को लेकर विवाद (land dispute in yamunanagar) हो गया. सूचना मिलने पर थाना छप्पर के SHO और पंचतीर्थी पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार मौके पर पहुंचे. तभी बड़े भाई रविंदर ने छोटे भाई, एसएसओ और एएसआई पर गोली चला दी.

firing on sho in yamunanagar
firing on sho in yamunanagar
author img

By

Published : May 19, 2022, 9:10 PM IST

Updated : May 19, 2022, 9:51 PM IST

यमुनानगर: वीरवार को कलापुर गांव में दो भाईयों के बीच जमीन को लेकर विवाद (land dispute in yamunanagar) हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों भाईयों का झगड़ा शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन बड़े भाई रविंदर ने गोली मारने की धमकी दी. इस बीच रविंदर ने अपनी मां के सिर पर भी पिस्टल की बट से वार किया. जिसकी वजह से उसकी मां घायल हो गई.

माहौल बिगड़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना छप्पर के एसएचओ जगदीश बिश्नोई और पंचतीर्थी पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों भाईयों के बीच सुलह करवाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी रविंदर पुलिसकर्मियों को ही गोली मारने की धमकी देने लगा. इस बीच रविंदर ने हवाई फायरिंग की और उसके बाद पुलिसकर्मियों पर गोली (firing on sho in yamunanagar) दाग दी.

यमुनानगर में जमीन विवाद सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग, SHO और ASI घायल

थाना छप्पर के एसएचओ जगदीश बिश्नोई और पंचतीर्थी पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार दोनों को पैर में गोली लगी. आरोपी रविंदर ने अपने छोटे भाई राजविंदर की तरफ भी फायरिंग की. गनीमत रही कि गोली राजविंदर के सिर के पास से होकर गुजर गई. फिलहाल इस घटना में घायल दोनों पुलिसकर्मियों, राजविंदर, राजविंदर की मां का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. वहीं आरोपी रविंदर को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया.

इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी चार घायलों को यमुनानगर के गाबा अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां चारों की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. ये पूछताछ के बाद साफ हो पाएगा कि उसने जिस पिस्टल से गोली चलाई है वो लाइसेंसी है या नहीं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

यमुनानगर: वीरवार को कलापुर गांव में दो भाईयों के बीच जमीन को लेकर विवाद (land dispute in yamunanagar) हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों भाईयों का झगड़ा शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन बड़े भाई रविंदर ने गोली मारने की धमकी दी. इस बीच रविंदर ने अपनी मां के सिर पर भी पिस्टल की बट से वार किया. जिसकी वजह से उसकी मां घायल हो गई.

माहौल बिगड़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना छप्पर के एसएचओ जगदीश बिश्नोई और पंचतीर्थी पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों भाईयों के बीच सुलह करवाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी रविंदर पुलिसकर्मियों को ही गोली मारने की धमकी देने लगा. इस बीच रविंदर ने हवाई फायरिंग की और उसके बाद पुलिसकर्मियों पर गोली (firing on sho in yamunanagar) दाग दी.

यमुनानगर में जमीन विवाद सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग, SHO और ASI घायल

थाना छप्पर के एसएचओ जगदीश बिश्नोई और पंचतीर्थी पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार दोनों को पैर में गोली लगी. आरोपी रविंदर ने अपने छोटे भाई राजविंदर की तरफ भी फायरिंग की. गनीमत रही कि गोली राजविंदर के सिर के पास से होकर गुजर गई. फिलहाल इस घटना में घायल दोनों पुलिसकर्मियों, राजविंदर, राजविंदर की मां का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. वहीं आरोपी रविंदर को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया.

इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी चार घायलों को यमुनानगर के गाबा अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां चारों की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. ये पूछताछ के बाद साफ हो पाएगा कि उसने जिस पिस्टल से गोली चलाई है वो लाइसेंसी है या नहीं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 19, 2022, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.