ETV Bharat / state

बदमाशों ने कार में सवार युवकों पर की फायरिंग, प्रवासी मजदूर गोली लगने से घायल, जानें पूरा मामला - यमुनानगर मलिकपुर बांगर गांव

मंगलवार देर रात यमुनानगर में फायरिंग का मामला सामने आया. यहां ऑल्टो कार में सवार युवकों ने स्विफ्ट कार में सवार युवकों पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में प्रवासी मजदूर घायल हो गया.

firing on car in yamunanagar
firing on car in yamunanagar
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 12:47 PM IST

यमुनानगर: बिलासपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर बांगर गांव में देर रात फायरिंग हुई. खबर है कि ऑल्टो कार सवार लोगों ने स्विफ्ट कार में सवार लोगों पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में स्विफ्ट सवार में सवार युवक तो सुरक्षित बच गए, लेकिन सड़क किनारे टी-स्टॉल पर बैठकर चाय पी रहे प्रवासी मजदूर को गोली लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Gurugram Wine Shop Firing: शराब ठेके पर फायरिंग में एक घायल की मौत, कारोबार में हिस्सेदारी के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने चलवाई गोली !

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले चार युवकों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया. खबर है कि देर रात यमुनानगर के मलिकपुर भानगढ़ गांव में ऑल्टो में सवार बदमाशों ने स्विफ्ट कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जैसे तैसे स्विफ्ट कार में सवार लोगों ने अपनी जान बचाई. फायरिंग के दौरान एक गोली सड़क किनारे बैठकर चाय पी रहे प्रवासी मजदूर को लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं स्विफ्ट कार में सवार युवकों ने अपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ऑल्टो कार चालकों का पीछा किया. कपाल मोचन के पास जाकर ऑल्टो कार पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद बदमाश कार से उतरकर गन्ने के खेत में जा छिपे. पुलिस ने 4 में से तीन बदमाशों को आसपास के लोगों की मदद से काबू कर लिया. शिकायतकर्ता रिशु ने बताया कि उसकी किसी बात को लेकर आरोपियों से लड़ाई हो गई थी.

रिशु के मुताबिक उसी की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. रिशु के मुताबिक आरोपियों ने कुछ दिन पहले उनकों फोन पर धमकी भी दी थी. इस फायरिंग में घायल प्रवासी मजदूर ने बताया कि वो काफी समय से मलिकपुर बांगर गांव में एक किसान के पास मजदूरी करता है और उसकी किसी के साथ रंजिश नहीं थी. उसे एकदम से आकर गोली लगी. जिसे वो घायल हो गया. फिलहाल घायल का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में जारी है.

ये भी पढ़ें- Yamunanagar Crime News: हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल दुकान पर बोला हमला, वारदात CCTV कैमरे में कैद

जांच अधिकारी केवल सिंह ने बताया कि उन्हें मिली सूचना के मुताबिक नितेश नाम के युवक ने ऑल्टो कार में अपने साथी शुभम पंडित, सिमरप्रीत और एक अन्य युवक के साथ मिलकर स्विफ्ट कार में सवार रिशु और उसके साथियों पर फायरिंग की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच अधिकारी केवल सिंह ने बताया कि नितेश नाम के युवक पर पहले भी 4 मामले दर्ज हैं अप्रैल महीने में वो जमानत पर जेल से बाहर आया था.

यमुनानगर: बिलासपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर बांगर गांव में देर रात फायरिंग हुई. खबर है कि ऑल्टो कार सवार लोगों ने स्विफ्ट कार में सवार लोगों पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में स्विफ्ट सवार में सवार युवक तो सुरक्षित बच गए, लेकिन सड़क किनारे टी-स्टॉल पर बैठकर चाय पी रहे प्रवासी मजदूर को गोली लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Gurugram Wine Shop Firing: शराब ठेके पर फायरिंग में एक घायल की मौत, कारोबार में हिस्सेदारी के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने चलवाई गोली !

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले चार युवकों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया. खबर है कि देर रात यमुनानगर के मलिकपुर भानगढ़ गांव में ऑल्टो में सवार बदमाशों ने स्विफ्ट कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जैसे तैसे स्विफ्ट कार में सवार लोगों ने अपनी जान बचाई. फायरिंग के दौरान एक गोली सड़क किनारे बैठकर चाय पी रहे प्रवासी मजदूर को लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं स्विफ्ट कार में सवार युवकों ने अपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ऑल्टो कार चालकों का पीछा किया. कपाल मोचन के पास जाकर ऑल्टो कार पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद बदमाश कार से उतरकर गन्ने के खेत में जा छिपे. पुलिस ने 4 में से तीन बदमाशों को आसपास के लोगों की मदद से काबू कर लिया. शिकायतकर्ता रिशु ने बताया कि उसकी किसी बात को लेकर आरोपियों से लड़ाई हो गई थी.

रिशु के मुताबिक उसी की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. रिशु के मुताबिक आरोपियों ने कुछ दिन पहले उनकों फोन पर धमकी भी दी थी. इस फायरिंग में घायल प्रवासी मजदूर ने बताया कि वो काफी समय से मलिकपुर बांगर गांव में एक किसान के पास मजदूरी करता है और उसकी किसी के साथ रंजिश नहीं थी. उसे एकदम से आकर गोली लगी. जिसे वो घायल हो गया. फिलहाल घायल का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में जारी है.

ये भी पढ़ें- Yamunanagar Crime News: हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल दुकान पर बोला हमला, वारदात CCTV कैमरे में कैद

जांच अधिकारी केवल सिंह ने बताया कि उन्हें मिली सूचना के मुताबिक नितेश नाम के युवक ने ऑल्टो कार में अपने साथी शुभम पंडित, सिमरप्रीत और एक अन्य युवक के साथ मिलकर स्विफ्ट कार में सवार रिशु और उसके साथियों पर फायरिंग की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच अधिकारी केवल सिंह ने बताया कि नितेश नाम के युवक पर पहले भी 4 मामले दर्ज हैं अप्रैल महीने में वो जमानत पर जेल से बाहर आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.