यमुनानगर: हरियाणा में यमुनानगर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है. इसमें यमुनानगर पुलिस ने गनौली हत्याकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी को हत्या करने के महज 12 घंटे के भीतर ही काबू (police arrested accused) किया है. वहीं पुलिस हत्या मामले में शामिल दूसरे आरोपी की भी तलाश कर रही है. डीएसपी नरेंद्र खटाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अहम जानकारियां दी.
डीएसपी नरेंद्र खटाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुख्य आरोपी तिम्हो गांव का रहने वाला है और उसे गांव से ही गिरफ्तार किया है जबकि उसके दूसरे साथी गुरविंदर की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है. वहीं DSP नरेंद्र खटाना (DSP Narendra Khatana) ने बताया कि एसपी मोहित हांडा के दिशा निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया. डीएसपी नरेंद्र खटाना का कहना है कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी और उसे रिमांड पर भी लिया जाएगा.
गौरतलब है कि बीते बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर हाफिजपुर गांव के रहने वाले मुस्तकीम और इकबाल पर जरनैल ने गुरविंदर के साथ मिलकर फायरिंग (firing case in yamunanagr) की थी. जिसमें मुस्तकीम की तो मौके पर ही मौत हो गई है जबकि उसके भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूरा विवाद जमीन को लेकर था हालांकि अब देखना होगा पुलिस दूसरे आरोपी को कब तक गिरफ्तार करती है और मुख्य आरोपी जरनैल से पुलिस (police arrested accused)और क्या सच उगलवा पाती है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक मजदूर की मौत, एक की हालत नाजुक
क्या था पूरा मामला: दरअसल बुधवार को खेतों में काम कर रहे हाफिजपुर के रहने वाले दो मजदूर भाइयों पर जमीनी विवाद के चलते उस समय गोलियां चलाई गई जब वह गन्ने कि छिलाई कर रहे थे. फयारिंग से एक व्यक्ति की मौत (firing in Yamunanagar) हो गई और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं खेतों में काम कर रहे मजदूर ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चलाई गई जिसमें रामकरण काला विधायक कुरुक्षेत्र का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है.