यमुनानगर: सिविल अस्पताल में शनिवार सुबह आग का तांडव देखने को मिला. नवजात बच्चों के निक्कू वार्ड में आग लग गई. और देखते ही देखते आग की लपटें पूरे वार्ड में फैल गईं. हलांकि समय रहते दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया. अस्पताल कर्मचारियों की सतर्कता से सभी नवजात बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जानकारी के मुताबिक निक्कू वार्ड में लगी एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ. उसके बाद एसी से धुआं उठने लगा. धुआं देखकर अस्पताल का स्टाफ घबरा गया. हलांकि गनीमत ये रही कि तुरंत उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया. दमकल विभाग भी समय रहते मौके पर पहुंच गया और किसी बड़ी अनहोनी से पहले ही आग पर काबू पाया गया. दमकल अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से अस्पताल के एसी में आग लग गई.
अस्पताल की स्टाफ मनजीत ने बताया कि वार्ड में घटना के समय 9 नवजात बच्चे थे. हमने सभी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया और आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया जिससे किसी भी तरह का जान का नुकसान नहीं हुआ. मनजीत ने बताया कि आग एसी के चलती ही लगी थी. फायर ब्रिगेड फोन करने के बाद समय पर आ गया इसलिए बड़ी अनहोनी टल गई.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर सिविल अस्पताल में एक मां 2 साल की बच्ची को छोड़कर फरार
जब एसी में से धुआं उठना शुरू हुआ तभी अस्पताल स्टाफ सक्रिय हो गया और सबसे पहले नवाजत बच्चों को बाहर निकाल लिया और तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया. आग से किसी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ है. हलांकि आग में अस्पताल का काफी समान और फाइलें जल गईं. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वार्ड को आज ही दोबारा शुरू कर दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर अस्पताल के बाहर अज्ञात महिला ने छोड़ा शव, पुलिस के लिए उलझी गुत्थी