ETV Bharat / state

गैस पाइप्स में भीषण आग से मची अफरा-तफरी, दमकल की गाड़ियों ने की कड़ी मशक्कत

गैस पाइप्स में आग लगने से मचा हड़कंप. इलाके में लोगों के बीच मची भगदड़. फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा.

यमुनानगर में लगी आग
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 11:43 PM IST

यमुनानगरः जगाधरी के गणेश नगर में गैस पाइप्स में भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई. प्लाट में लगी इस आग में लाखों के पाइप्स जलकर खाक हो गए. मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

घटना जगाधरी के गणेश नगर की है, जहां एक प्लाट में पड़े गैस पाइप्स के बंडलों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आसपास की कॉलोनियों में रहने वालों का दम घुंटने लगा और लोग घरों से बाहर की तरफ भागने लगे. गणेश नगर निवासियों का कहना है कि जैसे ही आग लगी धुंआ घर के अंदर आने लगा और देखते ही देखते आग और फैल गई.

यमुनानगर में लगी आग

गनीमत ये रही कि इस भयंकर आग पर फायर ब्रिगेड के गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.

यमुनानगरः जगाधरी के गणेश नगर में गैस पाइप्स में भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई. प्लाट में लगी इस आग में लाखों के पाइप्स जलकर खाक हो गए. मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

घटना जगाधरी के गणेश नगर की है, जहां एक प्लाट में पड़े गैस पाइप्स के बंडलों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आसपास की कॉलोनियों में रहने वालों का दम घुंटने लगा और लोग घरों से बाहर की तरफ भागने लगे. गणेश नगर निवासियों का कहना है कि जैसे ही आग लगी धुंआ घर के अंदर आने लगा और देखते ही देखते आग और फैल गई.

यमुनानगर में लगी आग

गनीमत ये रही कि इस भयंकर आग पर फायर ब्रिगेड के गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.

SLUG.             FIRE@GAS PIPES

REPORTER.   RAJNI SONI

LOCATION.   YAMUNANAGAR

FEED BY.       WETRANSFER


TOTAL FILES 04


NEWS LINK.

 Download link 
https://we.tl/t-qu96symkBS  

 

 

एंकर गैस पाइप्स में लगी भयंकर आग।खबर हरियाणा के यमुनानगर से है जहाँ एक प्लाट में पड़े गैस पाइप्स के बण्डलो में अचानक आग लग गयी।आग इतनी भयंकर थी कि  आसपास की कॉलोनियों में रहने वालों का दम घुंटने लगा और लोग घरों से बाहर की तरफ भागे।देखते ही देखते वहाँ सेंकडो लोग इकठा हो गए।वही इस आग में लाखों के पाइप्स जलकर खाक हो गए।हालांकि इसका आंकलन अभी नही हो पाया है।इस भयंकर आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया आग बुझाने में जुटी रही।

 

 

वीओ गैस पाइप्स में लगी भयंकर आग।आग की लपटों से सहमे लोग। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें और उठ रहा धुंआ आसमान छू रहा था।घटना जगाधरी के गणेश नगर की है जहाँ घरों में डलने वाली एलपीजी गैस पाइप्स के बंडल एक प्लाट में रखे गए थे।जिनमे अचानक आग लगी और देखते ही देखते ये आग फैलनी शुरू हो गयी।आग इतनी भयंकर थी कि कई मीटर तक उसकी लपटे उठ रही थी।आसपास के लोगो ने घरों सेबाहर भाग अपनी जान बचाई।

 

 

वीओ इस भयंकर आग के बाद घरों से बाहर निकल आये लोगो ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज और ऊंची थी कि हमारे घर की छत को छू रही थी ओर धुंए से दम घुटने लगा था।ये गैस पाइप्स में आग लगी है। गणेश नगर निवासी महिला ने बताया कि वो ऊपर अपने कमरे में थी जैसे ही आग लगी धुंआ घर के अंदर आ रहा था देखते ही देखते आग और फैल गयी मैं बच्चे को लेकर नीचे की तरफ भागी ओर हम सब घरवाले गली में आ गए थे।हम सब बहुत घबरा गए थे।

 

बाइट इंद्र कुमार फ़ाइल नंबर 2

बाइट अंकिता फ़ाइल नंबर 3

 

 

वीओ वही गनीमत ये रही थी इस भयंकर आग पर फायर ब्रिगेड के गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी जो जानकारी मिली है कि गैस पाइप्स में आग लगी थी जिस पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है ।इस आग में कोई हताहत नही हुआ बाकी अभी जांच की जा रही है।वही अगर समय रहते अगर इस आग पर काबू न पाया जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

 

 

बाइट राकेश राणा एसएचओ सिटी जगाधरी।फ़ाइल नंबर 4

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.