यमुनानगर: पांच वर्षीय सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पिता को दोषी करार दिया गया. फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस केस की सुनवाई चल रही थी. सजा पर फैसला 31 मार्च को सुनाया जाएगा.
इस मामले में पहले बच्ची के पिता ने ही केस दर्ज कराया था. बाद में जब पुलिस ने तफ्तीश की, तो सामने आया कि सौतेले पिता ने ही उसके साथ वारदात की है. जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया था.
पत्नी से झगड़े का बदला लिया बेटी से
आरोपित करीब 10 साल से रेलवे स्टेशन यमुनानगर-जगाधरी के पास पत्नी और पांच वर्षीय बच्ची और 15 वर्षीय बेटे के साथ रह रहा था. 31 सितंबर 2018 को उसका पत्नी से झगड़ा हुआ. इस पर पत्नी ने उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया था. रात को जब पत्नी और बच्ची सो गई थी, तो आरोपित बदला लेने के लिए बच्ची को उठाकर प्लेटफार्म नंबर एक पर ले गया था. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया था.
ये भी पढ़ें- जेब खर्च के लिए बने मोबाइल स्नेचर, वारदात के 24 घंटे बाद पानीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद वह बच्ची को छोड़कर आ गया था. रात में करीब एक बजे उसकी पत्नी की आंख खुली और बच्ची नहीं मिली तो वह उसे तलाशने चली गई. उसे बेटी खून से लथपथ प्लेटफार्म नंबर दो पर रोती हुई मिली थी. अगले दिन उसे अस्पताल में दाखिल कराया था तो मामला पुलिस की जानकारी में आया था. इसके बाद पिता के ही बयान पर केस दर्ज किया गया था.
बार-बार बयान बदलने पर पिता पर हुआ शक
मामले की जांच कर रही जीआरपी थाना पुलिस को शुरू से ही पिता पर शक था. क्योंकि वह बार-बार बयान बदल रहा था. कई दिनों तक तफ्तीश चली. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन एसपी ने डिटेक्टिव स्टाफ को भी जांच के आदेश दिए थे.
डिटेक्टिव स्टाफ ने इस केस में दो नशेड़ियों को भी हिरासत में ले लिया था. हालांकि स्टाफ के पर्दाफाश करने से पहले ही जीआरपी ने केस खोल दिया था और बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें- दूसरी शादी के बारे में पता लगने पर युवक ने रची ऐसी साजिश, सुसराल वालों के उड़ गए होश