यमुनानगर: करनाल में गिरफ्तार किए गए भारतीय किसान यूनियन के नेताओं को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया है. दिल्ली कूच के दौरान पुलिस ने किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद रादौर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर व बिलासपुर अध्यक्ष सुखदेव सिंह का किसानों ने फूलमाला डालकर जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर जहां किसानों ने भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद के नारे भी लगाए, वहीं सरकार विरोधी नारेबाजी भी की. इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि सरकार डराकर किसानों की आवाज को दबाना चाह रही है, लेकिन उसके बावजूद किसान तीन काले कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन चलाए हुए हैं.
उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र के किसानों के साथ दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जाएंगे. सरकार पर कटाक्ष करते उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों की हितेषी बनने का नाटक करती है, जबकि शांतिपूर्ण तरीके से अपना रोष जाहिर कर रहे किसानों पर जुल्म ढहा रही है, जिसका खामियाजा इस सरकार को भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- करनाल: गुरनाम सिंह चढूनी पर कसा शिकंजा, कई धाराओं में केस दर्ज