यमुनानगर: 12 दिन से किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली से लगते बॉर्डर पर डटे हैं. पांच दौर की बैठक के बाद भी कोई समाधान अभी तक नहीं निकला है. किसान इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस बीच किसानों ने 8 नवंबर मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है.
भारत बंद के तहत यमुनानगर के किसानों ने गधोला टौल प्लाजा पर जाम लगाने का फैसला किया है. गधोला टोल प्लाजा यमुनानगर और अंबाला के बीच स्थित है. ये टोल प्लाजा सहारनपुर-पंचकूला रोड पर स्थित है.
ये भी पढ़ें- 1965 और 1971 की लड़ाई लड़ चुके रिटायर्ड फौजी जोगेंदर सिंह पहुंचे सिंघु बॉर्डर
रोजाना इस टोल से लाखों वाहनों की आवाजाही होती है. किसानों के भारत बंद को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. किसानों ने सभी संगठनों से सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक भारत बंद का आह्वान किया है.