यमुनानगर/रादौर: सीमांत क्षेत्र के किसानो को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार के इस फैसले के बाद हरियाणा के सीमाओं के साथ लगते अन्य राज्यों के किसान भी हरियाणा की मंडियों में अपनी फसल बेच सकेंगे। सीमांत क्षेत्र के किसानों को फसल बेचने से पूर्व अपनी फसल को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना होगा.
प्रदेश के सीमा क्षेत्र से सटे अन्य राज्यों के किसानो को हरियाणा की मंडियों में फसल बेचने के लिए परेशानियों का समान करना पड़ रहा था. वहीं जिला यमुनानगर के साथ लगते हिमाचल व उत्तर प्रदेश के सीमा पर बसे गांव के किसानों को जिले की मुख्य मंडियों में अब अपनी गेहूं की फसल बेचने में दिक्कत का सामना नहीं करना पडेगा। प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद अब रादौर क्षेत्र के साथ लगते उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के किसान रादौर अनाजमंडी में अपनी गेहूं की फसल बेच सकेगें। इसके लिए अनाजमंडी के आढ़तियों ने दुकान पर फसल डालने वाले सीमांत किसानों की सूची मार्केट कमेटी कार्यालय में दी है।
ये भी पढ़ें- सोनीपत में नर्सों ने मनचले को धुना, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
मार्केट कमेटी रादौर के मंडी सुर्परवाईजर मनोज कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के वे किसान जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत हैं. वे सीजन में गेहूं की फसल रादौर अनाजमंडी में बेच सकेगें। आपको बता दें कि इससे पहले सीमांत क्षेत्र के किसानों को प्रदेश की मंडियों में फसल डालने के लिए काफी जदोजहद करनी पड़ती थी। लेकिन अब सीमांत राज्यों के किसान नियमोंं को अपनाकर मंडी में गेहूंं की फसल आसानी से बेच सकेगें।
ये भी पढ़ें- सिरसा: पहली और दूसरी कक्षा के खुले स्कूल, कोरोना गाइडलाइंस का हो रहा पालन