यमुनानगर: 5 दिन के सांकेतिक धरने के बाद रविवार को किसानों ने थाना छप्पर टोल पर पहुंचकर हाईवे जाम किया. प्रदर्शन के दौरान एक किसान की बाइक चर्चा में रही. इस किसान ने प्रदर्शन के लिए बाइक को अलग लुक दिया है.
किसान यूनियन के एक नेता ने बताया ये बाइक स्पेशल सभाओं के लिए और प्रदर्शनों के लिए किसान ने तैयार करवाई है. उन्होंने बताया कि गुंदियाना गांव के एक किसान ने इसे 4 दिन पहले तैयार करवाया है, इस बाइक पर तैयार करवाने में करीब ₹20,000 का खर्च आया है.
किसान ने बताया कि जहां-जहां भी अब किसान यूनियन की सभाएं होंगी और कोई अन्य कार्यक्रम होंगे. उन जगहों पर इस बाइक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा.
रविवार को किसानों ने करीब 3 घंटे तक हाईवे जाम रखा. किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि वे इसी तरह अपना आंदोलन जारी रखेंगे और 15 नवंबर के बाद नई नीति के तहत प्रदर्शन किए जाएंगे.
पढ़ें- ऐलान-ए-जंग: कृषि विधेयक के खिलाफ आज प्रदेश भर में किसानों का प्रदर्शन