यमुनानगर: जिले में आज पुलिस का खुफिया तंत्र फेल साबित हुआ. जहां आज भारतीय किसान यूनियन ने जगाधरी अनाज मंडी पर नए कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूकना था, तो उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल कर टोपरा गांव में अशोक चक्र के पास पीएम मोदी का पुतला फूंका. जिसका पुलिस के खुफिया विभाग को पता नहीं चल पाया.
दरअसल किसानों ने दशहरे वाले दिन नए कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी का पुतला फूंकने की चेतावनी दी थी. उन्होंने ये कार्यक्रम अनाज मंडी गेट के सामने जगाधरी में रखा था, लेकिन उन्होंने प्रशासन का डर माने या फिर कोई अन्य कारण रहा हो उन्होंने ये कार्यक्रम बदलकर टोपरा गांव में रख लिया और अशोक चक्र के पास सरकार के 13 पुतले फुंके.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन अधिकारियों के साथ जगाधरी अनाज मंडी के गेट पर तैनात रहा और उधर पोखरा गांव में किसानों ने पीएम का पुतला फूंक दिया. जब तक पुलिस को इसकी भनक लगी तब तक किसान अपने कार्यक्रम को अंजाम दे चुके थे.
इस संबंध में तहसीलदार छोटू राम ने कहा कि जगाधरी अनाज मंडी पर पुलिस की पूरी तरह मुस्तैद है. प्रशासनिक अधिकारी से जब पुतला दहन के बारे में बात की गई. तो वे इस बात को गोलमोल करते नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से धारा 144 लगाई गई है. इसके लिए यहां पुलिस मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: रावण की जगह पीएम मोदी का पुतला जलाने को लेकर भाकियू के कार्यकर्ता गिरफ्तार