ETV Bharat / state

यमुनानगर: फिरौती के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए दर्जनभर लोग, किसानों ने किया CIA-1 दफ्तर का घेराव - यमुनानगर किसान प्रदर्शन

यमुनानगर में किसानों ने आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर प्रदर्शन कर पीएम मोदी का पुतला फूंका. वहीं फिरौती के मामले में दर्जन भर लोगों को सीआईए-1 द्वारा हिरासत में लेने के विरोध में किसानों ने सीआईए-1 ऑफिस का घेराव किया.

farmers-burnt-effigy-of-pm-modi-in-yamunanagar
यमुनानगर में किसानों ने पीएम मोदी का फूंका पुतला
author img

By

Published : May 27, 2021, 12:08 PM IST

Updated : May 27, 2021, 1:02 PM IST

यमुनानगर: जिले में किसानों के प्रदर्शन का मामला सामने आया है. बता दें कि किसानों ने आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर धरना-प्रदर्शन किया. इसके अलावा किसानों ने फिरौती के मामले को लेकर भी अपना विरोध जताया.

बता दें कि अमेरिका में रह रहे यमुनानगर के कालेसर गांव के शक्ति सिंह के खिलाफ 50-50 लाख रुपए फिरौती मांगने के दो मामलों में यमुनानगर पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था.

यमुनानगर में किसानों ने पीएम मोदी का फूंका पुतला

बता दें कि फिरौती के मामले को लेकर यमुनानगर में दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं इन लोगों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन उतर आई और सीआईए-1 ऑफिस का घेराव कर किया.

किसानों का कहना है कि जब शक्ति सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. किसानों ने कहा कि इन भोले-भाले लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि यह लोग शक्ति सिंह के साथ सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थे. इस मामले पर किसानों ने कहा कि यह लोग उसके रिश्तेदार और मित्र हैं इसलिए उससे बातचीत करते हैं. इन लोगों का फिरौती वाले मामले से कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें: जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

किसानों ने एसआईटी इंचार्ज और डीएसपी राजेंद्र गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अक्सर अपनी मनमानी करते रहते हैं. इस मामले में भी वह शिक्षा मंत्री के दबाव में आकर बेकसूर लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: काला दिवस: सांसद धर्मबीर सिंह के गांव में किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

यमुनानगर: जिले में किसानों के प्रदर्शन का मामला सामने आया है. बता दें कि किसानों ने आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर धरना-प्रदर्शन किया. इसके अलावा किसानों ने फिरौती के मामले को लेकर भी अपना विरोध जताया.

बता दें कि अमेरिका में रह रहे यमुनानगर के कालेसर गांव के शक्ति सिंह के खिलाफ 50-50 लाख रुपए फिरौती मांगने के दो मामलों में यमुनानगर पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था.

यमुनानगर में किसानों ने पीएम मोदी का फूंका पुतला

बता दें कि फिरौती के मामले को लेकर यमुनानगर में दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं इन लोगों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन उतर आई और सीआईए-1 ऑफिस का घेराव कर किया.

किसानों का कहना है कि जब शक्ति सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. किसानों ने कहा कि इन भोले-भाले लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि यह लोग शक्ति सिंह के साथ सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थे. इस मामले पर किसानों ने कहा कि यह लोग उसके रिश्तेदार और मित्र हैं इसलिए उससे बातचीत करते हैं. इन लोगों का फिरौती वाले मामले से कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें: जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

किसानों ने एसआईटी इंचार्ज और डीएसपी राजेंद्र गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अक्सर अपनी मनमानी करते रहते हैं. इस मामले में भी वह शिक्षा मंत्री के दबाव में आकर बेकसूर लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: काला दिवस: सांसद धर्मबीर सिंह के गांव में किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

Last Updated : May 27, 2021, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.