यमुनानगर: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ हरियाणा के किसानों ने ऐलान-ए-जंग का बिगुल बजा दिया है. इस बार किसान सरकार से आर-पार की लड़ाई पर उतर आए हैं. पूरे प्रदेश में किसान सांकेतिक धरने पर हैं. किसानों ने जगह-जगह रोड जाम कर दिए हैं.
यमुनानगर में थाना छप्पर के पास स्थित टोल प्लाजा पर किसानों ने हाईवे जाम किया. यहां पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिह चढूनी भी पहुंचे. इस दौरान चढूनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार जो ये नए काले कानून लेकर आई है, जब तक सरकार इन्हें वापस नहीं लेती. तब तक किसान इसी प्रकार से आंदोलनरत रहेंगे.
वहीं हाईवे पर सैंकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए. किसान अपने साथ ट्रैक्टर ट्राली भी लेकर आए. जिससे रोड को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया. नाराज किसानों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने ये विधेयक वापस नहीं लिए तो किसान 25 सिंतबर को भारत बंद करेंगे.
ये भी पढ़ें:-तीन विधेयकों के विरोध में गन्नौर में किसान करेंगे रोड जाम
शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर सरकार की ओर से भी चौकस इंतजाम किए गए. सभी रास्तों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. गृह विभाग की ओर से पहले ही उपायुक्त और पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने को लेकर आदेश दिए गए थे. साथ ही प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया था.