यमुनानगर: किसान और आढ़ती एक साथ सरकार के खिलाफ लामबंद हो चुके हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने जिला सचिवालय में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना है कि किसानों की फसल जो सरकार ने आढ़ती के जरिए खरीदी गई है, उसकी 700 से 800 करोड़ रुपये राशि सरकार के तरफ बकाया है.
एक तरफ तो सरकार कहती है कि किसानों की पेमेंट नहीं रुकने देंगे और 72 घंटे के अंदर पेमेंट किसानों के पास पहुंच जाएगी लेकिन अब 2 महीने से भी ऊपर का समय हो गया लेकिन पेमेंट नहीं आई. इसके बारे में वे अफसरों से लेकर मुख्यमंत्री तक को लिखित में अपनी मांग कर दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- युद्ध में शहीद हुए हरियाणा के जवानों की सभी बेटियों की शादी में वित्तीय मदद करेगी खट्टर सरकार
आढ़ती एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट राजेश गुप्ता का कहना है कि आज जिले की मंडी के सभी आढ़ती इक्कट्ठा होकर जिला सचिवालय पहुंचे हैं और सरकार को वार्निंग दी है कि अगर अभी भी बकाया पेमेंट नहीं दिया जाता तो वह किसी बड़े आंदोलन की तरफ जाएंगे.
उन्होंने बताया कि सरकार फसल की कीमत सीधा किसानों के खाते में डालना चाहती है. अगर सरकार ऐसा करती है तो 17-18 साल से जो पुरानी व्यवस्था चलती आ रही है वह सारी खत्म हो जाएगी जिससे किसान, आढ़ती और मजदूर सभी प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़ें- अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन