यमुनानगर: देश का अन्नदाता सब का पेट भरता है, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जब अन्नदाता मंडी में अपनी फसल बेचने जाता है तो मंडियों में उसके लिए खाने पीने के लिए कुछ नहीं होता.
अन्नदाता अपने अनाज को छोड़कर मंडी से बाहर भी खाने के लिए नहीं जा सकता. जिसकी वजह से उसको भूखा रहना पड़ता है, लेकिन रादौर की इस अनाज मंडी में अब अन्नदाता को भूखा नहीं रहना पड़ेगा.
अब रादौर अनाज मंडी में फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों और मंडी में काम करने वाले मजदूरों को भूखा नहीं रहना पड़ेगा. इसके लिए मंडी के आढ़तियों और मार्केट कमेटी की ओर से दोपहर के खाने की व्यवस्था के लिए कैंटीन बनाई गई है. जिसमें किसानों को फ्री में भोजन दिया जाएगा. जिसकी शुरुआत सोमवार से कर दी गई.
![रादौर अनाज मंडी में किसान-मजदूरों को फ्री में मिलेगा भोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9146508_622_9146508_1602497030705.png)
इस बारे में मंडी के आढ़ती मानसिंह ने बताया कि जो किसान देश के लोगों का पेट भर रहा है. वो जब मंडी में अपनी फसल लेकर पंहुचता है, तो कई बार उसे मंडी में भूखा रहना पड़ता है.
इसी के चलते ये शुरुआत आढ़तियों और मार्केट कमेटी द्वारा की गई है, ताकि मंडी में किसान और मजदूर भूखा न रहे सके. मंडी प्रशासन की ओर से किसानों को लेकर किए गए इस काम का चारों ओर सराहना हो रही है.
ये भी पढ़ें:-मिलिए पीएम मोदी से संवाद करने वाले मुमताज अली से