यमुनानगर: कृषि कानूनों को लेकर जहां किसान सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. वहीं रादौर से पूर्व विधायक श्यामसिंह राणा ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया. राणा ने कहा कि आज बीजेपी सरकार हर क्षेत्र का निजीकरण कर मनमानी कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार को निजीकरण की नीति इतनी ही अच्छी लगती है, तो पहले सरकार को इस नीति को खुद पर आजमाना चाहिए. राणा ने कहा कि मोदी सरकार पहले केंद्र और प्रदेश सरकार को निजी हाथों में सौंपे और फिर किसी भी क्षेत्र का निजीकरण करें.
पूर्व विधायक ने कहा कि आज का किसान बहुत जागरूक है और वो अपना भला बुरा समझता है, इसलिए सरकार को किसानों की मांगों को जल्द मानना चाहिए. सरकार की मंशा खेती को खत्म करने की है. पूंजीपतियों की नजर अब खेती और मंडियों पर हैं, जिसे वो हथियाना चाहती है. इसके साथ ही सरकार को सुझाव देते हुए राणा ने कहा कि अभी किसानों का आंदोलन कुछ राज्यों तक ही सीमित है, लेकिन अगर सरकार ने किसानों की मांग को नहीं माना तो पूरे देश में ये आंदोलन शुरू हो जाएगा, जिसे शांत करना सरकार के हाथ में नहीं होगा.