यमुनानगर: बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए यमुनानगर जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ आपदा प्रबंधन केंद्र स्थापित किया गया है. प्रशासन द्वार बाढ़ व किसी भी आकस्मिक घटना को कंट्रोल करने के लिए यह कंट्रोल रूम हर वर्ष बनाए जाते हैं. विभाग अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी मौजूद रहते हैं, और सभी कर्मचारियों को टीमों के नंबर की लिस्ट भी दी जा चुकी है. जिससे की किसी भी समय आपदा आने पर बचाव कार्य चलाया जा सके.
जारी की हेल्पलाइन
जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक ने बताया कि प्रशासन की ओर से बाढ़ आपदा स्थिति के बचाव कार्य के लिए हेल्पलाइन 01732 268 200 नंबर भी जारी किया गया है. जिस भी गांव में बाढ़ की स्थिति बनती है और कंट्रोल रूम में सूचना आते ही तुरंत बचाव कार्य किया जाए.
बचाव के लिए हैं स्पेशल टीमें
अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यदि बाढ़ व जलभराव की स्थिति हो और गांव में लोग फंसे हो तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हम लोगों के पास डिजास्टर टीम भी है.
यदि उनसे वो स्थिति कंट्रोल नहीं हो रही है तो हमारी एनडीआरएफ टीम एक भी है जोकि यूपी के गाजियाबाद स्थित सेंटर पर मौजूद है और हमारे पास आर्मी की एक स्पेशल टीम भी अंबाला में मौजूद है. इन टीमों से संपर्क कर एरिया में भेज जा सकता है.