यमुनानगर: कोरोना महामारी के समय में अब बड़ी कंपनियां भी जिला प्रशासन की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में रिलायंस के पेट्रोल पंपों से आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को 50 लीटर तक डीजल और पेट्रोल निशुल्क दिया जाएगा. इस संबंध में कंपनी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.
यमुनानगर में महाराणा प्रताप चौक के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के संचालक गुरबाज सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया जा रहा है. इस संबंध में जिला प्रशासन से बात हो गई है. 30 जून तक जिला प्रशासन के वाहनों को 50 लीटर डीजल रोजाना निशुल्क दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हड़पे 10 लाख रुपये, धोखाधड़ी और इमीग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज
उन्होंने कहा कि वाहनों के लिए डीसी की ओर से पत्र जारी किया जाएगा. इसमें केवल उन्हीं वाहनों को शामिल किया गया है जो आपातकालीन सेवाओं में लगे हुए हैं. इनमें एंबुलेंस और जिला प्रशासन के वाहन शामिल हैं. गुरबाज सिंह ने बताया कि ये सेवा गुरुवार से शुरू कर दी गई है.
इस संबंध में पंपों पर तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. ये व्यवस्था इसलिए की गई है कि कोरोना महामारी से जंग जारी रहे और इसमें किसी तरह की कोई बाधा ना आए, तभी लोगों को बचाया जा सकेगा. इस समय जिला प्रशासन दिन रात लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 15 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दो बेटों समेत आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार
यमुनानगर जिले में रिलायंस के दो पेट्रोल पंप हैं. एक गांव जुब्बल और दूसरा महाराणा प्रताप चौक के पास है. रिलायंस के इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान अन्य संगठनों को भी अपना सहयोग करना चाहिए, क्योंकि इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है.