ETV Bharat / state

यमुनानगर के इस पेट्रोल पंप से सभी आपात वाहनों को रोजाना मिलेगा मुफ्त पेट्रोल-डीजल

यमुनानगर के महाराणा प्रताप चौक स्थित रिलायंस के पेट्रोल पंप से आपात वाहनों को रोजाना फ्री में 50 लीटर पेट्रोल और डीजल मिलेगा. वाहनों के लिए डीसी की ओर से पत्र जारी किया जाएगा.

reliance petrol pump
reliance petrol pump
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:29 AM IST

यमुनानगर: कोरोना महामारी के समय में अब बड़ी कंपनियां भी जिला प्रशासन की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में रिलायंस के पेट्रोल पंपों से आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को 50 लीटर तक डीजल और पेट्रोल निशुल्क दिया जाएगा. इस संबंध में कंपनी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.

यमुनानगर में महाराणा प्रताप चौक के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के संचालक गुरबाज सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया जा रहा है. इस संबंध में जिला प्रशासन से बात हो गई है. 30 जून तक जिला प्रशासन के वाहनों को 50 लीटर डीजल रोजाना निशुल्क दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हड़पे 10 लाख रुपये, धोखाधड़ी और इमीग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज

उन्होंने कहा कि वाहनों के लिए डीसी की ओर से पत्र जारी किया जाएगा. इसमें केवल उन्हीं वाहनों को शामिल किया गया है जो आपातकालीन सेवाओं में लगे हुए हैं. इनमें एंबुलेंस और जिला प्रशासन के वाहन शामिल हैं. गुरबाज सिंह ने बताया कि ये सेवा गुरुवार से शुरू कर दी गई है.

इस संबंध में पंपों पर तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. ये व्यवस्था इसलिए की गई है कि कोरोना महामारी से जंग जारी रहे और इसमें किसी तरह की कोई बाधा ना आए, तभी लोगों को बचाया जा सकेगा. इस समय जिला प्रशासन दिन रात लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 15 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दो बेटों समेत आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार

यमुनानगर जिले में रिलायंस के दो पेट्रोल पंप हैं. एक गांव जुब्बल और दूसरा महाराणा प्रताप चौक के पास है. रिलायंस के इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान अन्य संगठनों को भी अपना सहयोग करना चाहिए, क्योंकि इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है.

यमुनानगर: कोरोना महामारी के समय में अब बड़ी कंपनियां भी जिला प्रशासन की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में रिलायंस के पेट्रोल पंपों से आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को 50 लीटर तक डीजल और पेट्रोल निशुल्क दिया जाएगा. इस संबंध में कंपनी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.

यमुनानगर में महाराणा प्रताप चौक के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के संचालक गुरबाज सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया जा रहा है. इस संबंध में जिला प्रशासन से बात हो गई है. 30 जून तक जिला प्रशासन के वाहनों को 50 लीटर डीजल रोजाना निशुल्क दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हड़पे 10 लाख रुपये, धोखाधड़ी और इमीग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज

उन्होंने कहा कि वाहनों के लिए डीसी की ओर से पत्र जारी किया जाएगा. इसमें केवल उन्हीं वाहनों को शामिल किया गया है जो आपातकालीन सेवाओं में लगे हुए हैं. इनमें एंबुलेंस और जिला प्रशासन के वाहन शामिल हैं. गुरबाज सिंह ने बताया कि ये सेवा गुरुवार से शुरू कर दी गई है.

इस संबंध में पंपों पर तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. ये व्यवस्था इसलिए की गई है कि कोरोना महामारी से जंग जारी रहे और इसमें किसी तरह की कोई बाधा ना आए, तभी लोगों को बचाया जा सकेगा. इस समय जिला प्रशासन दिन रात लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 15 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दो बेटों समेत आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार

यमुनानगर जिले में रिलायंस के दो पेट्रोल पंप हैं. एक गांव जुब्बल और दूसरा महाराणा प्रताप चौक के पास है. रिलायंस के इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान अन्य संगठनों को भी अपना सहयोग करना चाहिए, क्योंकि इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.