ETV Bharat / state

बढ़ते पारे से इंसान के साथ जानवर भी परेशान, हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात - haryana

गर्मी के मौसम में लागातार बढ़ते तापमान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिससे इंसान के साथ जानवर भी परेशान हैं

हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 1:18 PM IST

यमुनानगर: मई महीने के आगाज से पहले ही बढ़ते पारे ने जहां लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल कर रखा है, वहीं जंगल में रहने वाले जानवर भी बढ़ती गर्मी और तलाबों में सूखते पानी से परेशान हैं. आलम ये है कि यमुनानगर के पोंटा साहब मार्ग पर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया.

बढ़ते पारे से इंसान के साथ जानवर भी परेशान

यमुनानगर के कलेसर जंगल के जानवर भी बढ़ती गर्मी से परेशान हैं. गर्मी से परेशान हाथियों ने जंगल में जमकर उत्पात मचाया और इसके बाद वो जंगल से बाहर सड़क पर आ गए, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. जंगल के तलाबों में सूखते पानी को इसका कारण बताया जा रहा है.

यमुनानगर: मई महीने के आगाज से पहले ही बढ़ते पारे ने जहां लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल कर रखा है, वहीं जंगल में रहने वाले जानवर भी बढ़ती गर्मी और तलाबों में सूखते पानी से परेशान हैं. आलम ये है कि यमुनानगर के पोंटा साहब मार्ग पर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया.

बढ़ते पारे से इंसान के साथ जानवर भी परेशान

यमुनानगर के कलेसर जंगल के जानवर भी बढ़ती गर्मी से परेशान हैं. गर्मी से परेशान हाथियों ने जंगल में जमकर उत्पात मचाया और इसके बाद वो जंगल से बाहर सड़क पर आ गए, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. जंगल के तलाबों में सूखते पानी को इसका कारण बताया जा रहा है.

Download link 
https://we.tl/t-mdwJoQw3F1
2 files 
YNR_ELEPHANT_ON_THE_ROAD_02
YNR_ELEPHANT_ON_THE_ROAD_01

SLUG.  YNR_ELEPHANT ON THE ROAD
REPORTER.   RAJNI SONI
FEED  WETRANSFER LINK

एंकर   पड़ रही भीषण गर्मी ने जहां इंसान को परेशान कर दिया है वही जानवर भी अछूते नहीं है गर्मी और  गजलरो के सूखने से गुस्साए हाथियों ने आज जमकर उत्पात मचाया और यमुनानगर पोंटा साहब मार्ग जाम लगा दिया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वीओ.   कलेसर जंगल मे वन्य प्राणी भी गर्मी सेअछूते नहीं है। गर्मी से गुस्साए आज दो हाथियों  ने जमकर उत्पात मचाया। जंगल में उत्पात मचाने के साथ साथ यह हाथी  सड़क पर आ गए और राहगीरों के पीछे पड़ गया । हाथियों ने सड़क के बीचो-बीच जाम लगा दिया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि अक्सर गर्मियों के दिनों में हाथी सड़क पर आ जाते हैं तथा राहगीरों को अपने गुस्से का शिकार बनाते हैं।

बाईट    राहगीर सुमेरचंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.