यमुनानगर: कोरोना वायरस के चलते शिक्षा विभाग ने वोकेशनल टीचर्स को मार्च की सैलरी ना देने का फैसला किया और इसके लिए एक लेटर भी जारी किया. इस पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी कोई भी बात नहीं है. इन टीचरों के मार्च तक की सैलरी पहले ही दी जा चुकी है.
बता दें कि वोकेशनल टीचर्स को लेकर शिक्षा विभाग ने एक लेटर जारी किया है. जिसमें जिसमें एडहॉक बेसिस पर लगे वोकेशनल टीचरों को मार्च की सैलरी ना देने की बात कही गई है.
जब शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से पूछा गया कि शिक्षा विभाग की तरफ से क्या ऐसा कोई लेटर जारी किया गया है? जबकि सरकार प्राइवेट स्कूलों को तो अपने स्टाफ को तनख्वाह देने के लिए मजबूर कर रही है. अब सरकार अपने ही टीचरों की सैलरी में कटौती कर रही है.
इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई भी मामला उनके संज्ञान में नहीं है. विभाग मार्च तक की सैलरी उनको पहले ही दे चुका है. उन्होंने कहा कि 2200 टीचर हमने कंपनी के थ्रू रखे हैं. वहीं 55 टीचर सीधे विभाग ने रखे हुए हैं.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इन सभी टीचर्स को मार्च तक की सैलरी विभाग पहले ही दे दी है. उन्होंने कहा कि विभाग ने अगर कोई ऐसा लेटर आया है, तो वह उसके बारे में अवश्य पता करेंगे . उन्होंने कहा कि वोकेशनल टीचर्स की सर्विस जारी रहेगी. हमें इनकी जरूरत है और यह सभी अच्छा कार्य कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ प्रेस क्लब में करवाए गए पत्रकारों के कोविड- 19 टेस्ट