ETV Bharat / state

हरियाणा में जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल- शिक्षा मंत्री

कोरोना महामारी के कारण लगभग तीन महीनों से बंद स्कूलों के जुलाई से खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि स्कूल खोलने के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है और जुलाई से स्कूलों के खुलने की उम्मीद है.

kanwarpal gujjar haryana
kanwarpal gujjar
author img

By

Published : May 31, 2020, 9:00 PM IST

यमुनानगर: केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के पांचवे चरण यानि अनलॉक-1 को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस के बाद हरियाणा सरकार जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है. इसके लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि अभी प्रस्ताव भेजा है कि सभी नियमों के पालन के साथ ही स्कूल खोले जाएंगे, लेकिन विशेषज्ञों की राय और केंद्र से जो परमिशन मिलेगी उसके बाद ही स्कूल खोले जाएंगे. केंद्र ही इस पर निर्णय करेगा, अगर परमिशन मिलती है तो हम तैयार हैं.

जुलाई में खुल सकते हैं स्कूल

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हमने मांग की थी कि दसवीं और बाहरवीं की क्लास को खोलने की परमिशन दी जाए. 15 बच्चे एक टाइम में आएंगे, इससे सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी और पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी, लेकिन इस पर जो भी निर्णय है वो केंद्र सरकार को लेना है. हमारी पूरी तैयारी है, जैसे ही केंद्र सरकार से परमिशन मिलेगी हम स्कूल खोल देंगे.

15 जुलाई से स्कूल खोले जाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा प्रस्ताव है कि हम स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं, लेकिन परिस्थितियों को देखकर ही सब कुछ संभव होगा. जैसे ही केंद्र सरकार परमिशन देगी, उनके अनुसार ही काम किया जाएगा. केंद्र से 1 सप्ताह और 10 दिन के अंत में हमारे बातचीत होती है लेकिन जो निर्णय केंद्र लेगा उस पर अमल किया जाएगा. अगर सब कुछ सही रहता है तो ऐसी संभावना है कि 15 जुलाई को स्कूल खुल सकते है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 5.0: धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल खोलने की तैयारी, शर्तों के साथ मिल सकती है छूट

उन्होंने कहा कि ऐसा तो नहीं है कि करोना खत्म हो जाएगा, क्योंकि ऐसी अभी कोई संभावना लगती नहीं है. हमें कोरोना के साथ ही जीना है और जो नियम कायदे हैं, जिस प्रकार से कोरोना से बचाव हो सकता है उसका पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा और इसके लिए अब लोग भी खूब जागरूक हो चुके हैं. कोरोना के डर से हम घरों में तो बैठ नहीं जाएंगे, जिस प्रकार से गाइडलाइन मिलेगी वैसे ही काम किया जाएगा.

अगस्त से कॉलेजों को खोलने का भी विचार

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हमने कॉलेज को भी खोलने का निर्णय लिया है, लेकिन केंद्र की परमिशन का इंतजार है. यूजीसी की कुछ गाइडलाइंस आई हैं. उसको लेकर हम अगस्त में कॉलेज खोलने पर विचार कर रहे हैं. अब जो भी केंद्र की ओर से गाइडलाइंस आएंगी उसके अनुसार ही सब किया जाएगा. बता दें कि, केंद्र की ओर से स्कूलों और कॉलेजों सहित शिक्षण संस्थानों को राज्यों की सलाह से जुलाई में खोलने का फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मिशन वंदे भारत: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट, चंडीगढ़ पहुंची फ्लाइट

यमुनानगर: केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के पांचवे चरण यानि अनलॉक-1 को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस के बाद हरियाणा सरकार जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है. इसके लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि अभी प्रस्ताव भेजा है कि सभी नियमों के पालन के साथ ही स्कूल खोले जाएंगे, लेकिन विशेषज्ञों की राय और केंद्र से जो परमिशन मिलेगी उसके बाद ही स्कूल खोले जाएंगे. केंद्र ही इस पर निर्णय करेगा, अगर परमिशन मिलती है तो हम तैयार हैं.

जुलाई में खुल सकते हैं स्कूल

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हमने मांग की थी कि दसवीं और बाहरवीं की क्लास को खोलने की परमिशन दी जाए. 15 बच्चे एक टाइम में आएंगे, इससे सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी और पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी, लेकिन इस पर जो भी निर्णय है वो केंद्र सरकार को लेना है. हमारी पूरी तैयारी है, जैसे ही केंद्र सरकार से परमिशन मिलेगी हम स्कूल खोल देंगे.

15 जुलाई से स्कूल खोले जाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा प्रस्ताव है कि हम स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं, लेकिन परिस्थितियों को देखकर ही सब कुछ संभव होगा. जैसे ही केंद्र सरकार परमिशन देगी, उनके अनुसार ही काम किया जाएगा. केंद्र से 1 सप्ताह और 10 दिन के अंत में हमारे बातचीत होती है लेकिन जो निर्णय केंद्र लेगा उस पर अमल किया जाएगा. अगर सब कुछ सही रहता है तो ऐसी संभावना है कि 15 जुलाई को स्कूल खुल सकते है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 5.0: धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल खोलने की तैयारी, शर्तों के साथ मिल सकती है छूट

उन्होंने कहा कि ऐसा तो नहीं है कि करोना खत्म हो जाएगा, क्योंकि ऐसी अभी कोई संभावना लगती नहीं है. हमें कोरोना के साथ ही जीना है और जो नियम कायदे हैं, जिस प्रकार से कोरोना से बचाव हो सकता है उसका पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा और इसके लिए अब लोग भी खूब जागरूक हो चुके हैं. कोरोना के डर से हम घरों में तो बैठ नहीं जाएंगे, जिस प्रकार से गाइडलाइन मिलेगी वैसे ही काम किया जाएगा.

अगस्त से कॉलेजों को खोलने का भी विचार

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हमने कॉलेज को भी खोलने का निर्णय लिया है, लेकिन केंद्र की परमिशन का इंतजार है. यूजीसी की कुछ गाइडलाइंस आई हैं. उसको लेकर हम अगस्त में कॉलेज खोलने पर विचार कर रहे हैं. अब जो भी केंद्र की ओर से गाइडलाइंस आएंगी उसके अनुसार ही सब किया जाएगा. बता दें कि, केंद्र की ओर से स्कूलों और कॉलेजों सहित शिक्षण संस्थानों को राज्यों की सलाह से जुलाई में खोलने का फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मिशन वंदे भारत: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट, चंडीगढ़ पहुंची फ्लाइट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.