यमुनानगरः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद अब ट्रेनों के जरिए नशे की तस्करी करने वालो की खैर नहीं है. नशे को रोकने के लिए प्रहार नाम से ऑपरेशन चलाया गया है. इसी को लेकर जीआरपी डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल गुर्जर ने रेलवे स्टेशन यमुनानगर-जगाधरी का औचक निरीक्षण किया और जीआरपी पुलिस कर्मचारियों को पेट्रोलिंग और ट्रेनों के जरिए नशे की सप्लाई ना हो सके, इसके लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
गृहमंत्री अनिल विज ने नशे के खिलाफ शुरू की है मुहिम
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीएसपी अनिल गुर्जर ने कहा कि नशे के खिलाफ गृहमंत्री अनिल विज की ओर से जारी ऑपरेशन प्रहार के तहत उन्होंने बेसिक पेट्रोलिंग और गश्त करने और चेक करने के लिए कुछ दिशानिर्देश दिए है. डीएसपी ने कहा कि गृहमंत्री अनिल ने नशे की रोकथाम के लिए जो ऑपरेशन प्रहार चलाया है, उसे प्रभावशाली ढंग से लागू करना है.
ट्रेनों से नशे की तस्करी को रोकना लक्ष्य
उन्होंने बताया कि ग्राउंड लेवल पर कर्मचारियों की मीटिंग ली गई. यमुनानगर के साथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की सीमा लगती है. उधर से जितने भी ट्रेन आती है, उनमें प्रभावशाली गश्त, चेकिंग, यात्री के सामान की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी प्रकार की नशीली गोली, इंजेक्शन, ड्रग्स, एनडीपीएस आगे ना जाए. कई बार ट्रेनों द्वारा नशे के आगे जाने की बातें सामने आती है. इस बात को लेकर तस्करों को पकड़ने के लिए जीआरपी पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया. ताकि इस मामले में सभी कर्मचारी और सतर्क हो और नशे को लेकर रिकवरी मिले.
ये भी पढ़ेंः- 'ओपी चौटाला लंबे अरसे से जेल में, उन्हें बाहर की परिस्थितियों का सही आकलन नहीं'
महिला सुरक्षा को लेकर भी रेलवे पुलिस सतर्क
डीएसपी जीआरपी पुलिस कर्मचारियों से कहा कि समय-समय पर सभी ट्रेनों में चेकिंग करें ताकि नशा तस्कर पकड़े जा सकें. वहीं उन्होंने बताया महिला सुरक्षा के लिए भी ट्रेनों में और स्टेशन पर गश्त की जाती है और जीआरपी और आरपीएफ के टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. महिला पुलिस को सिविल वर्दी में रेलवे स्टेशन के पास लगाया गया है और जागरूकता के लिए कैंप लगाया गया है.
ये भी पढ़ेंः- यमुनानगर में रोटी बैंक का उद्घाटन, जरूरतमंदों को मिलेगा भरपेट खाना