यमुनानगर: एक तरफ सरकार युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए तमाम तरीके की कोशिशें कर रही है. तो दूसरी तरफ नशा माफिया पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए लोगों को नशे के जाल में फंसाकर उनका भविष्य खराब करने में लगे हैं. हालांकि पुलिस भी ऐसे लोगों पर नकेल कसने में लगी है. इसी कड़ी में यमुनानगर के एंटी नारकोटिक्स सेल ने अलग-अलग आपराधिक मामलों में अफीम और स्मैक तस्करों (Drug smuggler arrested in Yamunanagar) को गिरफ्तार किया है.
यमुनानगर के नारकोटिक्स सेल की टीम ने शनिवार को लेदा खादर गांव की तरफ चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्मैक बेच रहा है. जिसके बाद नारकोटिक्स टीम (Yamunanagar Narcotics Cell) ने यमुनानगर के लेदा खादर गांव के ही रहने वाले रिजवान को गिरफ्तार किया. नारकोटिक्स सेल ने आरोपी के पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पुलिस के अनुसार रिजवान पेशेवर अपराधी है और लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में 10 हजार नशे की गोलियों के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
आरोपी पर आपराधिक मामलों में पांच केस रजिस्टर्ड है. आरोपी रिजवान हाल ही में नशा तस्करी के केस में जमानत पर जेल से बाहर आया था. वहीं, दूसरे मामले में यमुनानगर के गांव दसोरा में एंटी नारकोटिक्स टीम ने अफीम के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी राकेश राणा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. आरोपी के पास से 100 ग्राम अफीम बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP