यमुनानगर: जिले में बढ़ते नशे को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को नशा तस्करों पर काबू पाने की जिम्मेदारी दी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 4 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यमुनानगर में आए दिन नशा तस्करी बढ़ता जा रहा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को नशा तस्करों पर काबू पाने की जिम्मेदारी दी.
टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आजाद नगर गली नंबर 8 के सामने पश्चिमी यमुना नहर की पटरी पर एक युवक नशीले पदार्थ के साथ घूम रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया.
टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पशु चिकित्सक को बुलाया गया. उसकी उसके पास से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान विजय कॉलोनी निवासी नरेंद्र उर्फ नोनी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: सब्जी व्यापारी से लूट के मामले में दो महिला गिरफ्तार
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि इस आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी और लड़ाई झगड़े के कई मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है.