यमुनानगर: गृह मंत्री अनिल विज के सख्त निर्देशों के बाद अब पुलिस थानों में भी उसका असर दिखने लगा है. आज महिला उप अधीक्षक ने जिले के सभी सचिव सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग ली और महिलाओं से संबंधित मामलों में कोताही न बरतने की हिदायत दी.
शिकायत में तुरंत कार्रवाई हो
इस दौरान उप अधीक्षक सुरिंदर कौर ने बताया कि इस मीटिंग का उद्देश्य ये है कि सभी थानों में महिलाओं के साथ जुड़े हुए मामलों में किसी तरह की ढील न बरती जाए और उनको जल्द से जल्द सुलझाया जाए.
उन्होंने उन्होंने बताया कि सभी थानों में उन्होंने 1091 का एक रजिस्टर लगाया हुआ है. महलाओं से संबंधित जो भी कंप्लेंट आती है उसमें साथ की साथ मामला दर्ज किया जाए.
महिलाओं की सहायता करें
उन्होंने सभी को ये हिदायतें भी दीं कि गश्त करते समय कहीं पर भी रात के अंधेरे में जान जगह में कोई भी महिला खड़ी मिलती है तो उसकी सहायता करें. अगर कोई महिला पुलिस की गाड़ी में बैठने से संकोच करती है तो उनके परिजनों को सूचित किया जाए और उनके परिजनों के पहुंचने तक महिला की देखभाल की जाए.
ये भी पढ़ें- सर्दी का प्रकोप बढ़ा, अलाव बना लोगों का सहारा