ETV Bharat / state

Rajnath Singh Rally in Yamunanagar: गुरुवार को यमुनानगर दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गौरवशाली भारत रैली को करेंगे संबोधित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को हरियाणा के यमुनानगर जिले का दौरा (Rajnath Singh Yamunanagar Visit) कर रहे हैं. यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में राजनाथ सिंह की गौरवशाली भारत रैली आयोजित की गई है. मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के मौके पर बीजेपी हरियाणा के सभी लोकसभा क्षेत्रों में रैली कर रही है.

Rajnath Singh rally in Yamunanagar
Jagadhri New Grain Market
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 8:10 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 8:21 PM IST

यमुनानगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को यमुनानगर आएंगे. जगाधरी अनाज मंडी में राजनाथ सिंह की गौरवशाली भारत रैली हो रही है. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज पूरी कर ली गई हैं. बीजेपी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनकी रैली में करीब 20 हजार लोग पहुंचेंगे. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को रैली स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज, बोले- हरियाणा में चलाई 3D सरकार, खिलाड़ियों की तारीफ की

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कामकाज को लेकर बीजेपी हरियाणा के सभी लोकसभा इलाकों में रैली कर रही है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और अनुराग ठाकुर भी हरियाणा की 3 अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में रैली कर चुके हैं. बीजेपी इन रैलियों के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां लोगों तक पहुंचा रही है.

इसी कड़ी में यमुनानगर में वीरवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जगाधरी नई अनाज मंडी में गौरवशाली भारत रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर अनाज मंडी में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यमुनानगर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी 1700 करोड़ की सौगात, जानें रिंग रोड की क्या है खासियत

गौरवशाली भारत रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को दी गई है. कंवरपाल गुर्जर जगाधरी विधानसभा सीट से ही विधायक हैं. उनके चुनावी क्षेत्र में हो रही इस रैली के जरिए अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को साधने की कोशिश की जायेगी. राजनाथ सिंह की इस रैली में यमुनानगर समते प्रदेश के बड़ी नेता शामिल होंगे.

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर दावा कर रहे हैं कि ये रैली ऐतिहासिक होगी. यमुनानगर में ऐसी रैली आज तक नहीं हुई होगी. उन्होंने कहा कि इस रैली में करीब 20 हजार बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. बैठक में प्रदेश के तमाम मंत्री, सांसद, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें- पानीपत में बोले अनुराग ठाकुर- कांग्रेस के जीजा जी को सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा में मिला, राहुल-सोनिया पर भी साधा निशाना

यमुनानगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को यमुनानगर आएंगे. जगाधरी अनाज मंडी में राजनाथ सिंह की गौरवशाली भारत रैली हो रही है. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज पूरी कर ली गई हैं. बीजेपी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनकी रैली में करीब 20 हजार लोग पहुंचेंगे. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को रैली स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज, बोले- हरियाणा में चलाई 3D सरकार, खिलाड़ियों की तारीफ की

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कामकाज को लेकर बीजेपी हरियाणा के सभी लोकसभा इलाकों में रैली कर रही है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और अनुराग ठाकुर भी हरियाणा की 3 अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में रैली कर चुके हैं. बीजेपी इन रैलियों के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां लोगों तक पहुंचा रही है.

इसी कड़ी में यमुनानगर में वीरवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जगाधरी नई अनाज मंडी में गौरवशाली भारत रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर अनाज मंडी में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यमुनानगर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी 1700 करोड़ की सौगात, जानें रिंग रोड की क्या है खासियत

गौरवशाली भारत रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को दी गई है. कंवरपाल गुर्जर जगाधरी विधानसभा सीट से ही विधायक हैं. उनके चुनावी क्षेत्र में हो रही इस रैली के जरिए अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को साधने की कोशिश की जायेगी. राजनाथ सिंह की इस रैली में यमुनानगर समते प्रदेश के बड़ी नेता शामिल होंगे.

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर दावा कर रहे हैं कि ये रैली ऐतिहासिक होगी. यमुनानगर में ऐसी रैली आज तक नहीं हुई होगी. उन्होंने कहा कि इस रैली में करीब 20 हजार बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. बैठक में प्रदेश के तमाम मंत्री, सांसद, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें- पानीपत में बोले अनुराग ठाकुर- कांग्रेस के जीजा जी को सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा में मिला, राहुल-सोनिया पर भी साधा निशाना

Last Updated : Jun 28, 2023, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.