ETV Bharat / state

यमुनानगर: सीवर की सफाई करने गए कर्मचारी की दम घुटने से मौत - yamunanagar

यमुनानगर में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया हैं. यहां हूडा की सीवर लाइन की सफाई कर रहे मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई है.

कर्मचारी को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस
author img

By

Published : May 7, 2019, 12:28 PM IST

यमुनानगर: सेक्टर-17 हूडा की सीवर लाइन की सफाई में बड़ी लापरवाही की मामला सामने आया है. यहां सफाई कर्मी देवराज (34) की सीवर साफ करने के दौरान जहरीली गैसों से दम घुटने से मौत हो गई. देवराज बिना किसी सुरक्षा साधन के सीवर की सफाई कर रहा था.

मौत की खबर सुन कर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. साथी कर्मचारी को सरकारी अस्पताल का ऑक्सीजन मास्क लगाकर नीचे उतारा गया. साथी कर्मचारी ने मृतक देवराज को सीवर टैंक से बाहर निकाला.

सीवर की सफाई करते कर्मचारी की मौत

घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस का कहना है कि देवराज का सीवर की सफाई के दौरान कर्मचारी का दम घुट गया. देवराज को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में देवराज की मौत हो गई है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

यमुनानगर: सेक्टर-17 हूडा की सीवर लाइन की सफाई में बड़ी लापरवाही की मामला सामने आया है. यहां सफाई कर्मी देवराज (34) की सीवर साफ करने के दौरान जहरीली गैसों से दम घुटने से मौत हो गई. देवराज बिना किसी सुरक्षा साधन के सीवर की सफाई कर रहा था.

मौत की खबर सुन कर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. साथी कर्मचारी को सरकारी अस्पताल का ऑक्सीजन मास्क लगाकर नीचे उतारा गया. साथी कर्मचारी ने मृतक देवराज को सीवर टैंक से बाहर निकाला.

सीवर की सफाई करते कर्मचारी की मौत

घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस का कहना है कि देवराज का सीवर की सफाई के दौरान कर्मचारी का दम घुट गया. देवराज को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में देवराज की मौत हो गई है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

SLUG               SEWERAGE MAN DEATH

REPORTER   RAJNI SONI

LOCATION      YAMUNANAGAR

FEED BY         WETRANSFER


TOTAL FILES     05

 

Download link 
SEWERAGE MAN DEATH 03.mp4 
SEWERAGE MAN DEATH 01.mp4 
SEWERAGE MAN DEATH 04.mp4 
SEWERAGE MAN DEATH 05.mp4 
SEWERAGE MAN DEATH 02.mp4 




एंकर यमुनानगर में  बड़ी लापरवाही का मामला आया सामने ।सीवरेज साफ करने उतरे सीवर मेन की हुई मौत।जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय देवराज सेक्टर 17  के नजदीक एक सीवरेज की सफाई के लिए जैसे ही नीचे उतरा वैसे ही सिवरेज की ज़हरीली गैस उसे चढ़ गई और उसकी सीवरेज के अंदर ही मौत गयी।वही उसके सहयोगियों ने अपने साथी को निकालने के लिए रस्सी  मंगवाई और सिविल अस्पताल के ऑक्सीजन मास्क लगाकर अपने एक साथी को रस्सी बांध कर नीचे भेजा जिसकी मदद से मृतक सीवर मेन को बाहर निकाला गया।वही जो साथी सीवर मेन को निकालने के लिए सीवर के अंदर गया था उसे भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी उसने कई बार नीचे जाने की कोशिश की लेकिन गैस इतनी ज़हरीली थी कि एक दो बार बाहर  आते ही वो भी बेहोश होकर गिर गया।मृतक सीवर मेन को सिविल अस्पताल लाया गया।मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा उपकरण का कोई भी सामान नही था जिस कारण देवराज की मौत हुई है लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की जाए।ओर मृतक के परिवार को सरकारी सहायता मिले।वही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि सीवरमेन की मौत हो गयी है परिजनों से बातचीत की जा रही बयान लिए जाएंगे उसके आधार पर जो भी कानूनी कारवाई होगी कि जाएगी।



वीओ ड्राइवर शुभम ने बताया कि यह सीवरेज साफ करने का काम करते हैं। हम लोग ड्राइवर हैं हम गाड़ी लेकर जा रहे थे तो एक जगह पर काफी भीड़ थी एक साथी ने हमें आवाज लगाई ।हमने देखा कि यह सीवरेज के अंदर डूबा पड़ा था। उन्होंने जैसे ही ढक्कन खोला तो उसमें गैस बहुत ज्यादा थी इनके मना करने पर भी ठेकेदार ने कहा कि आप अंदर घुस जा आगे भी सीवरेज देखने हैं ।जैसे ही अंदर घुसा वह अंदर घुसते ही बेहोश हो गया और ठेकेदार वहां से फरार हो गया ।उसके बाद जो दूसरा लड़का मदद के लिए उतरा वह भी बेहोश हो गया। उसको भी बड़ी मुश्किल से निकाला गया हम लोग रस से ढूंढ कर लेकर आए फिर से बांधकर को निकाला गया कोई सेफ्टी कोई मास्क नहीं कोई ऑक्सीजन मास्क नहीं कोई रास्ता नहीं यह तो अंधा कानून वाली बात है ।हम आधे घंटे बाद वहां पहुंचे थे हम से भी नहीं खड़ा हुआ जा रहा था वहां पर इतनी जहरीली गैस थी ।उसका क्या हाल हुआ होगा जो अंदर से उसे साफ करने के लिए उतरा था हमने फोन करके एंबुलेंस को बुलाया और उसके बाद उसे यहां सिविल अस्पताल लेकर आए पुलिस को भी सूचित किया पुलिस मौके पर भी आ गई थी ।हम यही मांग करते हैं कि इसके परिवार को मदद मिलनी चाहिए यह बेहद गरीब परिवार से है एक छोटा बच्चा है उसके पास 34 साल के करीब इसकी उम्र होगी देवराज इसका नाम है।



बाइट शुभम फाइल नंबर  03


वीओ घटना के वक्त काम कर रहे  प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 

हम ढक्कन खोल कर दो बंदे नीचे गए थे जैसी हम नीचे गए इतनी जहरीली गैस थी मैं ऊपर निकल आया। वह नीचे गिर गया ऊपर आकर मैंने उन सब को बताया कि ऐसे बात हो गई है। फिर मैं मुंह पर कपड़ा लपेटकर दोबारा नीचे गया लेकिन गैस लगने की वजह से फिर मैं दोबारा ऊपर आ गया। अस्पताल से एक्सीडेंट का सिलेंडर लेकर एंबुलेंस वाले आए वह लगाकर फिर मैं नीचे गया मैं बचाने के लिए नीचे उतरा था ।उन्होंने कहा फटाफट नीचे जाओ मैं नीचे चला गया किसी प्रकार की कोई सुरक्षा उपकरण व्यवस्था हमारे लिए नहीं है ।ठेकेदार इन लोगों को डूबते हुए देख कर भाग गया इन को छोड़कर भाग गया दूसरे नगर निगम के दूसरे युवक जो जा रहे

 थे उनको आवाज लगाइए फिर इन्होंने रस्सी मंगवाई और फिर इनको निकाला।



बाइट प्रत्यक्ष दर्शी फाइल नंबर  04


वीओ वही इस पूरे मामले के बारे बताते हुए एसएचओ थाना जगाधरी राकेश कुमार ने बताया कि हुड्डा की सीवर लाइन है वो चोक हो रही थी उसके लिए लेबर बुलाई गई थी उसमें से एक कर्मचारी सीवरेज खोलने के लिए पता लगा है कि  उतरा था। उसको कुछ समस्या हुई उसे सिविल अस्पताल लाया गया उसकी डेथ हो गयी है ।जो भी परिजन बयान देंगे जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कारवाई की जाएगी अभी जांच की जा रही है।अब देखना होगा कि लापरवाही के चलते मौत की भेंट चढ़े इस गरीब परिवार को सरकार क्या मदद देगी।क्योंकि स्वच्छ भारत का नारा देने वाले क्या स्वच्छ अभियान में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इन कर्मचारियों की सुरक्ष के लिए कुछ करेंगे या ऐसे ही ये मौत का शिकार होते रहेंगे।



बाइट राकेश राणा एसएचओ सिटी जगाधरी 05
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.