यमुनानगर: सेक्टर-17 हूडा की सीवर लाइन की सफाई में बड़ी लापरवाही की मामला सामने आया है. यहां सफाई कर्मी देवराज (34) की सीवर साफ करने के दौरान जहरीली गैसों से दम घुटने से मौत हो गई. देवराज बिना किसी सुरक्षा साधन के सीवर की सफाई कर रहा था.
मौत की खबर सुन कर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. साथी कर्मचारी को सरकारी अस्पताल का ऑक्सीजन मास्क लगाकर नीचे उतारा गया. साथी कर्मचारी ने मृतक देवराज को सीवर टैंक से बाहर निकाला.
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस का कहना है कि देवराज का सीवर की सफाई के दौरान कर्मचारी का दम घुट गया. देवराज को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में देवराज की मौत हो गई है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.