यमुनानगर: रविवार को आवर्धन नहर के पास खड़ी कार में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. राहगिरों ने जब नहर किनारे खड़ी कार में शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
पुलिस की जांच में पता लगा है कि मृतक कैथल का रहने वाला था और एक नीजी स्कूल संचालक है. मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की हत्या कर उसका शव ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है.
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में जब कार का नंबर चेक किया गया तो पता चला कि कार मालिक पंजाब के संगरूर का रहने वाला है लेकिन जब मृतक के पास मौजूद कागजात चेक किए गए तो वो कैथल का निवासी निकला.
एसएचओ ने बताया कि कैथल में गुरु नानक गर्ल्स स्कूल है जो कि मृतक पार्टनरशिप में चालाया करता था. उन्होंने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट कैथल के सीवन थाना में दर्ज है और अब इस मामले की सूचना कैथल पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते हत्या का शक जताया है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर
आपको बता दें कि जिस जगह पर ये कार पुलिस को मिली है इसी जगह कुछ दिन पहले एक कार नहर के अंदर से बरामद हुई थी जिसमें भी एक शख्स का शव बरामद हुआ था.