यमुनानगर: कस्बा बिलासपुर में एक तेंदुए का शव मिला है, तेदुए का शव बिलासपुर के उत्तम वाला गांव में स्कूल के पास मिला है. वहीं गांव के इतने नजदीक तेंदुए का शव होने की खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया. गुरुवार देर रात लोगों ने वन विभाग को शव के बारे में जानकारी दी, लेकिन देर रात भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को इस बारे में गंभीर सोचना चाहिए. बहुत से तेंदुए सड़क हादसों का शिकार हो चुके हैं. हालांकि अभी तक इंतजार किया जा रहा है कि वन विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.