यमुनानगर: कस्बा प्रताप नगर के फैजपुर गांव में शनिवार को स्थित सिंचाई विभाग की बंद पड़ी कॉलोनी में आधी दफन लाश मिली है. शव का आधा हिस्सा जमीन में दबाया गया था जबकि आधा हिस्सा बाहर था. शव के पास खून से सना पत्थर भी मिला है. पुलिस अंदेशा लगा रही है कि ये हत्या का मामला है.
फैजपुर गांव में बंद पड़ी सिंचाई विभाग की इस कॉलोनी में इन दिनों सरकारी पेड़ों के ऊपर नंबर लिखने की प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच यहां रहने वाला एक चौकीदार वहां पड़े प्लास्टिक बैग से जा टकराया. जिसके बाद चौकीदार के होश उड़ गए क्योंकि जिस प्लास्टिक बैग के साथ उसकी टक्कर हुई प्लास्टिक बैग के हटते ही उसके सामने जमीन में दफन आधा शव था.
चौकीदार ने तुरंत ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में रात के अंधेरे में शव को जमीन से बाहर निकाला, शव नग्न हालत में था.
ये भी पढ़ें- सिरसा: शराब के लिए गिलास नहीं दिया तो युवकों ने की रेहड़ी चालक की हत्या
शव बाहर निकालने के बाद जब पुलिस ने आसपास के इलाके को खंगाला तो कुछ ही दूरी पर खून से सना पत्थर मिला. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
इस मामले को पुलिस भी हत्या का मामला मान रही है, लेकिन जिस प्रकार से इस वारदात को अंजाम दिया है उससे ऐसा लगता है कि अरब देशों में जैसे किसी को सजा दी जाती है उसका ही उदाहरण कुछ यहां पर भी देखने को मिला है. फिलहाल देखना होगा पुलिस जांच में क्या निकलकर सामने आता है.
ये भी पढ़ें- गगसीन गांव में ट्रिपल मर्डर मामला, 4 आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड