यमुना नगर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश भर में वैक्सीनेशन किया जा रहा है लेकिन वैक्सीनेशन में लोग कम रुचि दिखा रहे हैं जिसके चलते यमुनानगर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनता को जागरूक करने और प्रोत्साहित करने के लिए 12 प्रचार वाहन तैयार किए गए जिन्हें जिला उपायुक्त ने जिला सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि यह वाहन जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना से बचाव और टीकाकरण संबंधी जानकारी देंगे उन्होंने जनता से अपील की कि 60 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के सभी केंद्रों पर निशुल्क किया जा रहा है उन्होंने कहा कि लोग यह टीका लगवा कर इस घातक बीमारी से स्वयं को सुरक्षित करें.
ये भी पढ़ें: नूंह: ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों के काटे गए चालान
वहीं सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने इस मौके पर लोगों से अनुरोध किया कि टीका लगवाने के बाद लोग कोरोना के प्रति लापरवाही ना बरते उन्होंने बताया कि टीका लगने के 14 दिन बाद मानव शरीर में बीमारी से लड़ने वाले बीमारी रोधक जीवाणु बनने शुरू हो जाते हैं और टीका लगने की 42 दिन की अवधि तक कोरोना से बचाव के लिए मास्क, उचित दूरी और अन्य आवश्यक उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राज्य सरकार के चिकित्सा पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में भी केवल ₹250 की फीस पर यह टीका लगवाया जा सकता है.