यमुनानगर: जल संरक्षण को बढ़ावा देने और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए खिजरी गांव में 90 लाख रुपये की लागत से डैम बनाया जाएगा. मंगलवार को शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया.
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में फलदार पौधे लगाए जाएं और वन्य जीवों के पानी पीने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज टैंक, डैम बनाए जाएंगे. जिससे ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाने के साथ-साथ सभी वन्य प्राणियों के संरक्षण में काम में लाया जाएगा.
वन मंत्री ने कहा कि देश में एकदम से ऑक्सीजन गैस की जो मांग बढ़ी है उसको हम ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करके पूरा कर सकते हैं. फलदार पौधे फल देने के साथ-साथ छाया भी देते हैं. वृक्ष वातावरण में लगातार आक्सीजन गैस छोड़ते हैं.
ये भी पढ़ें- आयुर्वेद से जुड़े घरेलू नुस्खे इम्युनिटी बढ़ाने में सक्षम, डॉक्टर से जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान
मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कलेसर नेशनल पार्क, फैजपुर डैम, छछरौली में वन विभाग नर्सरी, वन विभाग के कर्मचारियों के नवनिर्मित सरकारी आवास का दौरा किया. उन्होंने वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा वन्य जीवों का संरक्षण किया जाए.
उन्होंने कहा कि कृषि योग्य भूमि पर और सड़कों के आसपास ज्यादा संख्या में ऐसे पौधे लगाने चाहिए जिनसे वातावरण में ज्यादा आक्सीजन गैस की उपलब्धता हो, ताकि शुद्ध हवा उपलब्ध हो. पीपल, नीम, बरगद, जामुन और आम ऐसे पेड़ हैं जो वातावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढे़ं- हवा में कोरोना को मारेगा ये एयर प्यूरीफायर, अमेरिका की कंपनी ने पंजाब यूनिवर्सिटी को किए 100 यूनिट डोनेट