यमुनानगर: साइकिल चला कर देश को महिला सुरक्षा का संदेश देने वाली आंध्रा प्रदेश की ज्योति शनिवार को यमुनानगर पहुंची. यहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ज्योति का स्वागत किया.
बता दें कि ज्योति अब तक 12 हजार किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर चुकी हैं. वे दुनिया को संदेश देना चाहती है कि भारत की सड़के महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं.
ज्योति का लक्ष्य 35 हजार किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाना है. 'इंडियन रोड्स आर सेफ' संदेश के साथ ज्योति हैदराबाद से साइकिलिंग करते हुए पूरे देश की यात्रा पर निकली हैं.
ज्योति ने बताया कि वे हैदराबाद, कन्याकुमारी से होते हुए दिल्ली से लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़ और अब यमुनानगर से नॉर्थ ईस्ट भारत जा रही हैं. उन्होंने बताया कि उनका संदेश इंडियन रोड्स आर सेफ है. उन्होंने कहा कि भारत की सड़कें महिलाओं को लिए सुरक्षित है. ज्योति ने बताया कि इस सफर में मदद के लिए काफी लोग सामने आए हैं. बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ज्योति का यमुनानगर में स्वागत किया. एसोसिएशन ने 10 किलोमीटर तक ज्योति के साथ साइकिलिंग कर शहर से विदा किया.