ETV Bharat / state

यमुनानगर में जल्द शुरू होगी कोरोना टेस्टिंग लैब, रोजाना होंगे 1000 टेस्ट - corona testing yamunanagar

जल्द ही जिले में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने वाली है. जिले में कोरोना जांच से संबंधित मशीनें आ चुकी हैं और उनका ट्रायल चल रहा है.

corona testing facility will start in yamununagar
यमुनानगर में जल्द शुरू होगी कोरोना टेस्टिंग लैब, रोजाना होंगे 1000 टेस्ट
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:40 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में इसी सप्ताह अस्पताल के प्रांगण में कोरोना टेस्टिंग लैब शुरू की जाएगी. जिसमें रोजाना 800 से 1000 के बीच में टेस्ट किए जाएंगे. लैब से संबंधित सभी मशीन आ चुकी हैं और ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है. अगले एक-दो दिन में ये प्रक्रिया तेज की जाएगी.

इस बारे में सीएमओ विजय दहिया ने बताया कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने इस लैब के लिए नेशनल सर्टिफिकेट को अप्रूवल के लिए भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लैब से संबंधित डॉक्टर्स की टेक्नीशियन की ड्यूटी लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी आठ से 9 जिलों में ये लैब स्थापित हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले यमुनानगर से सैंपल लेकर प्रदेश के अन्य इलाकों में भेजे जाते थे. जिसमें आने जाने में काफी समय लग जाता था, लेकिन यमुनानगर जिले में कोरोना टेस्ट होने से उसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर उपलब्ध हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:-पराली के नाम पर दिल्ली के लोग हरियाणा के किसानों को करते हैं बदनाम- कृषि मंत्री

सिविल सर्जन ने ये भी बताया कि जिले में रिकवरी रेट 92 फीसदी है. उन्होंने बताया कि अभी तक 96 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 90 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और इस समय 296 एक्टिव केस हैं. जिले में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा होने से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच होगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.