यमुनानगर: यमुनानगर के सफायर होटल में एक शादी समारोह में काम कर रहे 16 वर्षीय किशोर पीयूष की करंट लगने से मौत हो गई. पीयूष की मौत के बाद परिजनों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार की लापरवाही से ही पीयूष की मौत हुई है.
परिजनों ने बताया कि पीयूष मजदूरी करने के लिए गया हुआ था. लेकिन उससे अनुभव न होने के बाद भी बिजली का काम करवाया गया. जिसकी वजह से उसे करंट लगा और वो करीब 20 फुट की ऊंचाई से गिर गया और उसकी मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना शहर जगाधरी की टीम मौके पर पहुंची. और उन्होंने पीयूष के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीयूष का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पीयूष की मां के अनुसार जिस जगह पर वो काम कर रहा था, वहां अंधेरा था और पीयूष लगभग 15 मिनट तक करंट से तड़पता रहा. और उसके बाद 20 फुट की ऊंचाई से गिरने के बाद उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम यही मांग करते हैं कि हमारे बच्चे को इंसाफ मिले और हम सिर्फ इंसाफ चाहते हैं.
थाना जगाधरी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि हमने परिवार के सदस्यों के लिखित बयान लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: बिजली विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब और कैसे करना है आवेदन?