यमुनानगर: जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में इस बार जबरदस्त चुनावी टक्कर देखने को मिल सकती है. जहां बीजेपी से जगाधरी के विधायक और विधानसभा स्पीकर के पद पर रहे कंवरपाल गुर्जर चुनाव लड़ने को तैयार हैं, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व डिप्टी स्पीकर रहे अकरम खान एक बार फिर से जगाधरी विधानसभा में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं.
जगाधरी सीट पर होगा चुनावी दंगल
हालांकि अभी राजनीतिक दलों का कौन सा प्रत्याशी कहा से चुनाव लड़ेगा इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जगाधरी विधानसभा में चुनावी दंगल बड़ा दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता इस सीट पर चुनावी दंगल में अपने सियासी दांव आजमाते हुए जनता के बीच जाएंगे.
जनता को बताएंगे बीजेपी की विफलताएं- अकरम खान
पूर्व डिप्टी स्पीकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस का जो कार्यकाल रहा है उसमें जो जनहित के काम हुए है वो सबको बताएंगे. वहीं 5 साल में जो बीजेपी की सरकार रही है उनकी जो विफलताएं रही हैं उसको बताएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में कोई विकास हमारे जिले में नहीं हुआ.
जगाधरी में नहीं हुआ कोई विकास- अकरम खान
अकरम खान ने कहा कि कांग्रेस राज में कोई भेदभाव नहीं हुआ हर जगह समान रूप से विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि एक रेल लाइन चंडीगढ़ से यमुनानगर आनी थी कांग्रेस राज में पास हुई थी. केंद्र सरकार का दूसरा टर्म शुरू हो गया है. प्रदेश की बीजेपी सरकार भी 5 साल पूरे कर चुकी है, लेकिन अभी तक रेल लाइन पर कोई काम नहीं हुआ.
75 पार नहीं, बीजेपी प्रदेश से बाहर होगी- अकरम खान
बीजेपी का ये कहना है कि आज कांग्रेस के इतने गुट हैं और प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है. इस पर पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान ने कहा कि इस चुनाव में पता लग जाएगा की कांग्रेस है या नहीं. वहीं 75 पार के नारे पर निशाना साधते हुए अकरम खान ने कहा कि 75 पार नहीं अबकी बार हरियाणा से बाहर होंगे ये.
'कांग्रेस एकजुट है'
पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के बैठकों में न आने पर अकरम खान ने कहा कि उनके अपने कोई कार्यक्रम हो सकते हैं और कई बार हम भी नहीं जा पाते.