यमुनानगर: त्योहारी सीजन को देखते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसी हुई है. सीएम फ्लाइंग ने जहां जगाधरी के बालाजी स्वीट्स और यमुनानगर के मुंडा माजरा में मिठाइयों के गोदाम पर छापा मारा तो वहीं देर शाम कैंप इलाके में चावला स्वीट शॉप पर भी छापेमारी कर मिठाइयों के सैंपल लिए.
त्योहारों के सीजन में अक्सर मिठाईयों में मिलावट करने के मामले सामने आते हैं. जिसके चलते प्रशासन हर वर्ष इन मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने में जुटा रहता है. इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग इन दिनों यमुनानगर में मिठाई बनाने वालों और उनके गोदाम पर छापेमारी कर रही है. जहां जगाधरी और यमुनानगर में स्थित कुछ मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी की.
इस दौरान टीम ने मिठाईयों के सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो और मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए ये अभियान चलाया गया है. जिसके तहत शहर में स्थित मिठाईयों की दुकानों पर जाकर हम सैंपल ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी सैंपल्स को जांच के लिए भिजवा दिया है और अगर किसी मिठाई में मिलावट पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: कैथल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए मिठाइयों के नमूने